img

विराट कोहली कब करेंगे क्रिकेट में वापसी ? एबी डिविलियर्स ने खोला राज़

Ansh Gain
7 months ago

एबी डिविलियर्स ने खोला राज़: विराट कोहली के क्रिकेट खेलने को लेकर आखरी बार अपडेट लगभग एक महीने पहले आया था और जब जाकर विराट कोहली को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है और यह किसी और से नहीं बल्कि एबी डिविलियर्स से आया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा :-

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए डिविलियर्स से जब पूछा गया कि क्या वह इस साल RCB को सपोर्ट करने के लिए चिन्नास्वामी लौटने का प्लान कर रहे हैं ?

तो डिविलियर्स ने RCB में अपनी वापसी के बारे में कहा, ”अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं है।” विराट कोहली चाहते हैं कि मैं उनके और शायद कुछ बल्लेबाजों के साथ थोड़ा समय बिताने के लिए आऊं। मुझे लगता है कि एंडी फ्लावर, फाफ और टीम से कॉल आ गई है। लेकिन अभी के लिए, मैं आईपीएल के पहले कुछ हफ्तों के लिए मुंबई में रहूंगा और थोड़ी कमेंट्री करूंगा, इसलिए हमारी लाइव स्ट्रीम जरूर देखें। मैं नॉकआउट के लिए बैकएंड पर भी वापस आऊंगा।

ये भी पढ़े :- श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में एक बार फिर विवाद, अंपायर के फैसले ने मचाई खलबली!

विराट कोहली कब करेंगे क्रिकेट में वापसी ?

इसके बाद जब डिविलियर्स से विराट कोहली के क्रिकेट में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होनें कहा ,” कोहली IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने के लिए लाइन में है। वह भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला से केवल अपने बेटे के जन्म के कारण हट गए थे और ऐसा उन्होनें पहली बार किया था। “

हालांकि आपको बता दे कि डिविलियर्स ने officialy IPL के माध्यम से कोहली की क्रिकेट में वापसी की घोषणा नहीं की, लेकिन उन्होंने उनके बारे में काफी कुछ कहा और अगर कोहली को IPL नहीं खेलना है, तो डिविलियर्स ऐसा क्यों कहेंगे।

आखिर क्यों हो सकती है एबी डिविलियर्स की बात सच :-

यह बात इसलिए भी मानने वाली इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले भी डिविलियर्स विराट से जुड़े कई बाते बता चुके है और उनकी बात पूरी तरह सच निकली है। इसका लेटेस्ट एक्सामपल हाल ही का है जब विराट ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से नाम वापिस लिया था। उस समय डिविलियर्स ही पहले सक्श थे जिन्होनें विराट कोहली के बच्चे से जुडी बात सबको बताई थी। हालांकि, इससे बाद में वह मुकर गए लेकिन बाद में पता चला कि वह इनफार्मेशन बिलकुल सही थी। तो इस बार भी ऐसा होने की पूरी संभावना है।

बात करे RCB की तो RCB का पहला मैच 22 मार्च को MS धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है।

ये भी पढ़े :- IND vs ENG, 5th Test: सीरीज गवाने के बाद बेन स्टोक्स ने किया अपने ‘main target’ का खुलासा