IND vs AUS ODI WC Final 2023: विराट कोहली के करीब मैदान में घुसे शख्स के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के बीच एक अनजान शख्स मैदान पर घुस आया था।
उस शख्स ने फिलिस्तीन का झंडा थाम रखा था और उसके कपड़ों पर भी फिलिस्तीन समर्थक कई वाक्य लिखे थे।
अब इस शख्स पर स्थानीय पुलिस ने एक्शन लिया है। उस शख्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन इतना है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
भारत की पारी के 14वें ओवर में यह शख्स मैदान पर घुसा तो विराट और राहुल उसे दूर करने लगे। फिर कुछ ही देर में Security Personnel ने आकर इस शख्स को मैदान से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट में 17300 रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज को मिली अहम जिम्मेदारी
ताजा अपडेट के अनुसार विराट के इस फैन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर एएनआई ने वीडियो जारी किया जिसमें पुलिस इस शख्स को गिरफ्तार करके ले जाती हुई दिख रही है।
हालांकि, यह पहला ऐसा वाकया नहीं है जब कोई क्रिकेट फैन मैदान पर घुसा है। इससे पहले Jarvo नाम के एक फैन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। यह सुपरफैन अक्सर टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में घुस जाता था।
इस वर्ल्ड कप के दौरान भी जारवो चर्चा में आया था। लेकिन उसके बाद वो नहीं नजर आया। अब यह नया फैन फिलहाल चर्चा में है। अभी यह जानना बाकी है कि आखिर कौन है ये शख्स, इसको लेकर अपडेट का इंतजार है।
कोहली 54 रन बनाकर इस पारी में पवेलियन लौटे। उन्होंने एक सधी हुई पारी खेली और टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से उबारा था।
ये भी पढ़े: इस कंपनी ने किया ऐलान: अगर भारत वर्ल्ड कप जीता, तो 100 करोड़ रुपये बांटेंगे
उनका मौजूदा वर्ल्ड कप में यह 9वां फिफ्टी प्लस स्कोर था। वहीं 6 अर्धशतक उन्होंने इस सीजन लगाए। 765 रन बनाकर वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोर भी हैं।
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…