img

Virat Kohli: क्या IPL 2024 में तोड़ पाएंगे 973 रनों का रिकॉर्ड?

Sangeeta Viswas
2 months ago

Virat Kohli: क्या IPL 2024 में तोड़ पाएंगे 973 रनों का रिकॉर्ड? Virat Kohli का नाम IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर आता है।

2016 में RCB के लिए खेलते हुए उन्होंने एक सीज़न में 973 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। तब से कोई भी बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है।

लेकिन क्या इस बार Virat Kohli खुद ही अपना यह रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?

IPL 2024 में Virat Kohli शानदार फॉर्म में दौड़ रहे हैं। उन्होंने 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी औसत 64.36 और स्ट्राइक रेट 155.60 है।

ये भी पढ़े पाकिस्तान को मिलेगा विस्फोटक मेंटोर? सहवाग से भी खतरनाक दिग्गज पर नजरें!

अगर RCB फाइनल तक पहुंचती है, तो Virat Kohli के पास तीन और मैच खेलने का मौका होगा। इन तीन मैचों में उन्हें 266 रन बनाने होंगे तो वे अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Virat Kohli की फॉर्म को देखकर यह असंभव नहीं लगता

बेंगलुरु टॉप-4 में चौथे नंबर चार पर मौजूद है. प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहले और दूसरे पायदान की टीमों के बीच पहला क्वलीफायर मुकाबला खेला जाता है, जिसे जीतने वाली टीम सीधा फाइनल का टिकट कटाती है.

वहीं हारने वाली टीम के पास दूसरा क्वालीफायर खेलकर फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका भी होता है.

तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच

इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाता है. एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम दूसरा क्वलीफायर खेलती है, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है. 

ये भी पढ़े टी20 वर्ल्ड कप: 11 शतक, 5 हीरो, सिर्फ 1 भारतीय!

लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है।

तो देखना दिलचस्प होगा कि Virat Kohli क्या करते हैं।

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click

Recent News