ICC ODI World Cup 2023: विराट-नवीन के मिलन पर गौतम गंभीर का आया रिएक्शन। वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मुकाबला 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।
इस मुकाबले में भारतीय टीम बेहतेरीन प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान मैदान में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख क्रिकेट प्रेमी खुश हो गए।
ये भी पढ़े: रोहित का सातवां शतक और बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी भारत के बेहतेरीन प्रदर्शन को सुर्खियों में ला दिया हैं
आईपीएल में हुई नोक-झोंक को भुलाते हुए विराट कोहली और नवीन उल हक को मैदान में दोस्ताना अंदाज में देखा गया। इस बीच दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले से भी लगाया।
मैदान में मौजूत जिस किसी ने भी यह पल देखा वह एक पल के लिए खुशी से खिल गया हो। आखिरकार दोनों खिलाड़ी अब दोस्त बन गए हैं और क्रिकेट की जीत हुई है।
आईपीएल के दौरान कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई नोक-झोंक का हिस्सा गौतम गंभीर भी थे। अब जब दोनों खिलाड़ी अपने गीले शिकवे भुलाकर नजदीक आ गए हैं तो वो भी काफी खुश हैं।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, ‘लड़ाई मैदान के बीच होती है ना की मैदान के बाहर. प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी टीम और जीत हासिल करने के लिए लड़ने का हक है।
यह मायने नहीं रखता कि आप किस टीम या देश या किस लेवल के खिलाड़ी हैं। हमने एक अच्छी चीज देखी है। कोहली और नवीन के बीच झगड़ा खत्म हो गया है।
मैं फैंस से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी खिलाड़ी को गलत तरीके से निशाना ना बनाए। आपको समझना चाहिए वो (नवीन) पहली बार आईपीएल में Participate कर रहा था। वह अफगानिस्तान के लिए Participate करता है, जो उसके लिए बहुत बड़ी बात है।’
41 वर्षीय पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘कम से कम अब हम रोहित शर्मा के बारे में बात कर सकते हैं. बता दें गौतम गंभीर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हैं।
आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक एक खेल के दौरान आमने-सामने आ गए थे। जिसके बाद गंभीर ने नवीन का साथ दिया था।
ये भी पढ़े: IND vs AFG: फैन्स ने किया Naveen Ul Haq का जीना दुश्वार, मैदान में गूंजा Kohli-Kohli
वजह, नवीन उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे। उनका मानना है कि उनके टीम के खिलाड़ी उनके फॅमिली जैसे हैं। गंभीर मौजूदा समय में भी लखनऊ के मेंटर हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…