WC 2023 में पाकिस्तान टीम की भागीदारी पर पहली बार बोला पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय। कड़ी मशक्कत के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर समस्याएं सुलझी तो अब भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कुछ ना कुछ खबरें आ ही रही हैं।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में चार महीने से भी कम का समय शेष है। लेकिन अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े: भारतीय पीएम मोदी ने USA क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने की कामना की
इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान की टीम के खेलने की पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके अलावा पाकिस्तान ने ड्रॉफ्ट शेड्यूल में भी बदलाव की मांग की है।
जिसके चलते अब तक वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है। पीसीबी के अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम के भारत में खेलने या नहीं खेलने को लेकर फैसला सरकार के हाथ में है।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रध्यक्षों की चार जुलाई को होने वाली बैठक के लिए भी भारतीय प्रधानमंत्री से आधिकारिक निमंत्रण मिला है।
विदेश मामलों की सचिव मुमताज जहरा बलूच ने इस्लामाबाद में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि, शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व किया जाएगा। हम आने वाले दिनों में अपनी भागीदारी के संबंध में घोषणा करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा, ”क्रिकेट के संबंध में पाकिस्तान का विचार है कि राजनीति को खेल के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए। पाकिस्तान में क्रिकेट न खेलने की भारत की नीति निराशाजनक है।
हम वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी से संबंधित सभी पहलुओं पर नजर रख रहे हैं साथ ही उनका मूल्यांकन कर रहे हैं।
जिसमें पाकिस्तानियों की सुरक्षा भी शामिल है। क्रिकेटर और हम उचित समय पर पीसीबी को अपने विचार पेश करेंगे।”
हालंकि, वर्ल्ड कप का शेड्यूल टूर्नामेंट शुरू होने से एक साल पहले ही जारी कर दिया जाता है। 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भी ऐसा हुआ था।
यह भी पढ़े: वृन्दावन में राधे-राधे जपते हुए नज़र आए भक्ति में लीन कुलदीप यादव
अब एक हफ्ते के अंदर वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। पाकिस्तान को इससे पहले अपना रुख साफ करना होगा।
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…