World Cup Team India new jersey: वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की नई जर्सी लांन्च कर दी गई है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा जोशिले अंदाज में भारत की नई जर्सी को पहनकर हुंकार भर रहे हैं. भारतीय टीम की आधिकारिक किट स्पॉन्सर एडिडास ने इस वीडियो को भी पोस्ट किया है.
यह भी पढ़े : एमएस धोनी ने जमकर मनाया गणेश चतुर्थी का जश्न
विश्व कप के लिए भारतीय टीम को जो नई जर्सी दी गई है उसमें कुछ बदलाव भी हुए हैं जिसे फैन्स पसंद कर रहे हैं. दरअसल, इस बार जो जर्सी भारतीय टीम के लिए बनाई गई है उसमें कंधों पर अपनी तीन सफेद धारियों की जगह तिरंगे के तीन रंगों को रखा गया है. छाती के बाईं ओर BCCI के लोगो में अब दो सितारे हैं, जो भारत की दो वनडे विश्व कप की जीत का प्रतीक है. जो वीडियो सामने आए हैं उसमें भारतीय गायक रफ़्तार द्वारा गाए गए गीत ‘3 का ड्रीम’ को शामिल किया गया है. ” 3 का ड्रीम’ का मतलब ये हुआ है कि भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने का सपना संजोए हुए हैं.
यह भी पढ़े : Asian Games 2023: Shafali Verma ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाने वाली पहली भारतीय
बता दें कि भारत ने सबसे पहले कपिल देव की कप्तानी में वनडे विश्व कप का खिताब साल 2011 में जीता था. वहीं, 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत खिताब जीतने में सफल रहा था. अब 2023 में भारतीय टीम तीसरी बार खिताब जीतने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे है . दरअसल, यह पहली बार है जब भारतीय टीम विश्व कप की मेजबानी अकेले कर रही है. साल 2011 के विश्व कप के दौरान भारत ने संयुक्त रूप से श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर विश्व कप की मेजबानी की थी.
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…