Afghanistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. इससे पहले 2019 के विश्व कप में अफगानिस्तान ने सभी 9 मैच गंवा दिए थे.
यह भी पढ़े : World Cup Opening Ceremony: रणवीर सिंह, श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह समेत दिग्गज आशा भोसले करेंगे ओपनिंग
Afghanistan Cricket Team, ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट ने पूर्व भारतीय दिग्गज अजय जडेजा को भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटॉर नियुक्त कर लिया है. 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसके चलते इस वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड ने ये फैसला किया.
अफगानिस्तान ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में सभी मैच गंवा दिए थे. टीम ने 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें टीम को किसी में भी जीत नहीं मिली थी. वहीं इससे पहले 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने कुल 6 मैच खेले थे, जिसमें टीम ने 5 गंवाए थे और सिर्फ 1 में ही जीत अपने नाम की थी. ऐसे में इस बार टीम आगामी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन ज़रूर करना चाहेगी.
बता दें कि भारत की मेज़बानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी. फिर अफगानी टीम की दूसरी भिड़ंत भारत से 11 अक्टूबर से दिल्ली में होगी.
यह भी पढ़े : शादाब खान: मेरा हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है, लेकिन मेरे पास कौशल है, फखर ज़मान का किया समर्थन
अजय जडेजा ने 1996 के वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला था. ऐसे में वे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं. अजय ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे खेले हैं. टेस्ट की 24 पारियों में उन्होंने 576 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा वनडे की 179 पारियों में उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतकों की मदद से 5359 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए 1992 से 2000 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…