आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) के इतिहास में सबसे सफल मानी जाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने विश्व कप के लिए अपना स्क्वाड जारी कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए भारतीय मूल के एक अनकैप्ड खिलाड़ी को भी जगह दी है।
यह भी पढ़े : Tilak Verma ने छोड़ा Rishabh Pant की पीछे, Rohit Sharma के बाद बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज़
पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली टीम में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuchagne) को टीम में जगह नहीं मिल सकी है। विश्व कप पांच अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरु होगा। जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) का पहला मुकाबला भारत के साथ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (IND vs Aus) मैच दोनों ही टीमों के लिए विश्व कप के सफर की शुरुआत होगा।
विश्व कप के लिए घोषित किए गए स्क्वाड में भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को जगह दी गई है। 21 साल के तनवीर भारतीय मूल के हैं। हालांकि, उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था। उनके पिता जोगा संघा जालंधर के निकट एक गांव रहीमपुर के रहने वाले हैं। वह 1997 में ऑस्ट्रेलिया पढ़ने के लिए चले गए थे। इसके बाद वह सिडनी के पास ही रहने लगे थे। जोगा संघा सिडनी में टैक्सी चलाते हैं, जबकि तनवीर की मां उपनीत यहां पर ही एकाउंटेट की जॉब करती हैं।
यह भी पढ़े : ICC WC 2023: मार्नस लाबुशेन विश्व कप 2023 से बाहर
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एस्टॉन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन ऐलिस, कैमरुन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हैड, जॉश इंग्लिश, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…