World Cup 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन अभी तक बहुत ज्यादा खराब होने के कारण कई सवालो का सामना करना पड़ रहा है। वहीं टीम को अपने अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर कई सवाल उठने लगे हैं। इस बीच पाकिस्तान के कुछ पूर्व दिग्गजों ने बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग की है और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टीम का नया कप्तान बनाने को कहा है।
यह भी पढ़े : Sachin Tendulkar Statue: वानखेड़े में लगेगी मूर्ति, 1 नवंबर को होगा अनावरण
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आकिब के हवाले से कहा कि बाबर की जगह शाहीन शाह अफरीदी को वाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान बना देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शाहीन पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं। बाबर वनडे और टी20 क्रिकेट में अभी तक खुद को अच्छा कप्तान साबित करने में नाकाम रहे हैं।
आकिब जावेद, जो पीएसएल टीम लाहौर कलंदर्स के निदेशक और मुख्य कोच हैं, जिसके लिए शाहीन, हारिस रऊफ, फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक खेलते हैं, ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रऊफ को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों को फटकार लगाई। सिर्फ आकिब जावेद ही नहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद वसीम अकरम, मोईन खान, शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गजों ने भी पाकिस्तान टीम को लताड़ा था और बाबर आजम को हटाने की वकालत की थी।
पाकिस्तान को अगर अब विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने चारों मैच किसी भी हालत में जीतने होंगे। इसके अलावा उसे बाकी टीमों के नतीजे के अपने हक में रहने की भी दुआ करनी होगी।
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PNC vs IAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the SAC vs AAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get ZIM vs NZ Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the WI vs AUS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…