img

विश्व कप 2023 क्रिकेट मैच के दिन देर रात तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

Sangeeta Viswas
7 months ago

ICC ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 क्रिकेट मैच के दिन देर रात तक चलेगी दिल्ली मेट्रो। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के दिल्ली में खेले जाने वाले मैचों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) ने अपनी अंतिम ट्रेन के समय को लगभग 30 मिनट तक बढ़ा दिया है।

पांच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जायेंगे:-

विश्व कप के पांच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जायेंगे। स्टेडियम के निकट दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन है। मेट्रो के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सभी लाइनों पर दर्शकों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेनों की सेवा को आधे घंटे तक बढाया जायेगा।

ये भी पढ़े: वर्ल्ड कप के पहले मैच में बाबर आजम फ्लॉप होने पर सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘सात, 11, 15, 25 अक्टूबर और छह नवंबर 2023 को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में आयोजित होने वाले क्रिकेट विश्व कप 2023 मैचों (दिन-रात्रि) के दौरान दर्शकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मेट्रो ने सभी लाइनों (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर) पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय में मामूली बदलाव किया है।’’

विश्व कप 2023 क्रिकेट मैच के दिन देर रात तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

बयान के मुताबिक, ‘‘मैच खत्म होने के बाद आस-पास के मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय को लगभग 30 मिनट तक बढ़ाकर अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं (लगभग 24) करेगी। इससे दर्शक मेट्रो का उपयोग करके अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।’’

डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो के परिचालन के समय में परिवर्तन किए जाने से मेट्रो 24 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। ताकि मैच खत्म होने के बाद दर्शकों को वापस लौटने में परेशानी न होने पाए। साथ ही मैच वाले दिन दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात रहेंगे।

विश्व कप 2023 क्रिकेट मैच के दिन देर रात तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

इन इंटरचेंज स्टेशनों का कर सकते हैं इस्तेमाल

वायलेट लाइन पर मौजूद दिल्ली गेट स्टेशन पर रेड और येलो लाइन के यात्री कश्मीरी गेट इंटरचेंज स्टेशन पर मेट्रो बदलकर पहुंच सकते हैं। ब्लू लाइन के यात्री मंडी हाउस, पिंक लाइन के यात्री लाजपत नगर व मजेंटा लाइन के यात्री कालकाजी स्टेशन पर मेट्रो बदलकर सीधे दिल्ली गेट पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़े:  World Cup 2023: शुभमन गिल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उपलब्धता पर कोच द्रविड़ ने दिया प्रमुख अपडेट

विश्व कप 2023 क्रिकेट मैच के दिन देर रात तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

मैच वाले दिन कुछ ट्रांजिट स्टेशनों से आखिरी मेट्रो उपलब्ध होने का समय

  • रेड लाइन न्यू बस अड्डा गाजियाबाद स्टेशन: रात 11:30 बजे रिठाला स्टेशन: रात 11.35 बजे
  • येलो लाइन समयपुर बादली स्टेशन: रात 11.35 बजे
  • ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से नोएड़ा के लिए- रात 11.08 बजे
  • ग्रीन लाइन कीर्ति नगर स्टेशन: रात 12.10 बजे इंद्रलोक स्टेशन: रात 12.20 बजे
  • वायलेट लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन- रात 11.30 बजे
  • पिंक लाइन मजलिस पार्क स्टेशन- रात 11.20 बजे शिव विहार स्टेशन- रात 11.15 बजे
  • मजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम स्टेशन- रात 11.40 बजे बाेटेनिकल गार्डन स्टेशन- रात 12 बजे
  • ग्रे लाइन द्वारका स्टेशन- रात 12.30 बजे ढांसा बस स्टैंड स्टेशन- रात 12.15 बजे समाप्त 6 अक्टूबर 2023

Recent News