ICC World Cup 2023 का आगाज अक्टूबर से होने जा रहा है। इससे पहले ही एक चिंताजनक खबर सामने आई है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में बुधवार रात को भयानक आग लग गई। स्टेडियम में आगामी विश्व कप (World Cup) को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। यहां टूर्नामेंट के कुल पांच मुकाबले खेले जाने हैं, जिनमें एक सेमीफाइनल भी शामिल है। विश्व कप से पहले ही इस घटना ने बीसीसीआई (BCCI) और आईसीसी (ICC) की भी चिंता बढ़ा दी है।
बीसीसीआई विश्व कप की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई की टीमें सभी वेन्यू का निरीक्षण भी कर रही हैं, जिनमें सुरक्षा संबंधी व्यवस्था भी परखी जा रही हैं। लेकिन इसी बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बीसीसीआई की चिंताओं को बढ़ाया है। ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में आग लगने से काफी नुकसान भी हुआ है। बुधवार को करीब 11:50 बजे स्टेडियम में भयंकर आग लग गई। यह आग ड्रेसिंग रूम में लगी थी। इससे यहां मौजूद क्रिकेटरों का यादगार सामान जलकर राख हो गया। जांच मे आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। जैसे ही आग की सूचना लगी, तुरंत यहा दमकल की गाड़ियां पहुंची, जिन्हे आग पर काबू पाने में एक घंटे से भी अधिक समय लगा। इस घटना से यहां होने वाले पांच मुकाबलों पर सुरक्षा का प्रश्न चिन्ह लग गया है।
यह भी पढ़े : UPCL 2023: यूपी कराने वाला है अपना आईपीएल, 16 को होगा ऑक्शन
ईडन गार्डंस में आईसीसी विश्व कप के पांच मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें 16 नवंबर को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मैच भी शामिल है। ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान नॉकाआउट तक का सफर पार कर पाते हैं, दोनों टीमें यहां सेमीफाइनल में भिड़ सकती हैं। हालांकि, इससे पहले यहां पांच नवंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा 28 अक्टूबर को बांग्लादेश बनाम निदरलैंड्स, 31 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और 11 नवंबर को इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबला खेला जाएगा।
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…