IND vs AUS ODI WC 2023: World Cup 2023 फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद में होटल के कमरों का किराया 20 हजार से 1 लाख तक पहुंचा। World Cup 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है अब टूर्नामेंट को अपनी दो फाइनलिस्ट टीमें भी मिल गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में Entry किया है:-

पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में Entry किया है। अब World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़े: Shubhman Gill ने BCCI द्वारा वानखेड़े की पिच बदलने की साजिश पर सभी को चौका दिया

लेकिन फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में होटलों का किराया भी काफी ज्यादा बढ़ गया है लेकिन फिर लोग मैच को देखने के लिए दूर-दूर से अहमदाबाद पहुंच रहे है।

World Cup 2023 फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद में होटल के कमरों का किराया 20 हजार से 1 लाख तक पहुंचा

क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने के लिए लगातार अहमदाबाद पहुंच रहे:-

भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने के लिए लगातार अहमदाबाद पहुंच रहे है। इसको लेकर प्रशासन(Administration) की तरफ से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।

World Cup फाइनल के कारण होटल किराए में बढ़ोतरी पर फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ गुजरात के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी ने कहा कि “भारत फाइनल में पहुंच गया है और Excitement सिर्फ भारत में ही नहीं देखा जा रहा है।

बल्कि पूरे देश में इसका Excitement देखा जा सकता है। दुबई, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से लोग यहां आकर मैच देखने के इच्छुक हैं तो वहीं 20,000 रुपये वाले कमरों की कीमत अब 50,000 रुपये से 1,25,000 रुपये हो गई है।”

World Cup 2023 फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद में होटल के कमरों का किराया 20 हजार से 1 लाख तक पहुंचा

टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा:-

बता दें, World Cup 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। टूर्नामेंट में शुरुआत के दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर काफी सवाल उठ रहे थे। लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियन वाला खेल दिखाया और कल टीम फाइनल में पहुंच गई है।

बता दें, पूरे 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की World Cup फाइनल में भिड़ंत होने वाली है। भारतीय टीम ने 1983, 2003, 2011 के बाद चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है।

World Cup 2023 फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद में होटल के कमरों का किराया 20 हजार से 1 लाख तक पहुंचा

ये भी पढ़े: विराट कोहली Historic Century के बाद स्टेडियम में अनुष्का को खोजते आए नजर

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के बाद अब आठवीं बार खिताबी मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया 19 नवंबर को 20 साल पहले सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम को मिली हार का बदला लेने उतरेगी।