ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आज़म की होगी छुट्टी! कौन होगा पाकिस्तान टीम का अगला कप्तान? इन दिनों पाकिस्तान की टीम ODI World Cup 2023 में खेल रही है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी कुछ उथल-पुथल चल रही है।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है:-
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अभी भी पाक टीम पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है।
यह भी पढ़े: करो या मरो मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, 4 खिलाड़ी पहुंचे अस्पताल
वहीं अब तलवार लटक रही है बाबर आजम की कप्तानी पर। बताया जा रहा है कि World Cup 2023 के बाद बाबर आजम की कप्तानी जा सकती है। हालांकि बाबार आजम के बाद पाक टीम का नया कप्तान कौन होगा इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
कौन लेगा बाबर की कप्तानी पर फैसला:-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जाका अशरफ ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि, “मैं अकेला ये फैसला नहीं ले सकता कि बाबर कप्तान रहेंगे या नहीं। इसको लेकर टेक्निकल कमेटी फैसला करेगी जिसके अध्यक्ष मिस्बाह उल हक हैं।
इसके अलावा इस कमेटी में मोहम्मद हफीज भी हैं। टेक्निकल कमेटी की बैठक के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर जो भी सलाह देंगे उस आधार पर ही बाबर की कप्तानी पर फैसला सुनाया जाएगा।”
विश्व कप में पिछड़ी पाक टीम:-
बता दें, World Cup 2023 भारत में खेला जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का उतना शानदार प्रदर्शन नहीं देखने को मिला जितना टूर्नामेंट से पहले बताया जा रहा था।
अभी तक World Cup 2023 में पाकिस्तान ने 8 में से 4 मैच जीते हैं। फिलहाल पाकिस्तान टीम 8 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है।
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन भी World Cup में उतना खास नहीं रहा है। इस World Cup के दौरान कई बार बाबर की कप्तानी पर भी सवाल उठ चुके हैं।
यह भी पढ़े: इब्राहिम जादरान बने वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज
अब पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलना है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाक टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा।