World Cup 2023: बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) का ऐलान मंगलवार को किया। टीम की घोषणा के बाद जब किसी पत्रकार ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सवाल किया तो वह भड़क गए और उन्होंने कड़े शब्दों में उसका जवाब दिया। केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), जो हाल ही में लंबी चोट के बाद लौटे हैं उन्हें विश्व कप के लिए टीम में 15 खिलाड़ियों वाली टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े : Asia Cup 2023: Asia Cup सुपर-4 चरण के सभी मुकाबले के मैचों का स्थान बदलने पर ACC का फैसला
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक समय ऐसा आया जब रोहित अपना आपा खो बैठे। जब उनसे पत्रकार ने एक सवाल किया कि जब भी भारत पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन करती है, तो बाहर का माहौल खराब हो जाता है। इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा, “जब हम भारत में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं तो मुझसे ऐसे सवाल न पूछें। हम बाहरी शोर पर ध्यान नहीं देना चाहते। मैं पहले ही कई बार कह चुका हूं कि हम उन चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं और मैं उन सवालों का जवाब नहीं दूंगा।”
आगे रोहित ने कहा, “…और मुझसे अभी वर्ल्ड कप में भी ये सब सवाल मत पूछना, जब हम प्रेंस कॉन्फ्रेंस करेंगे इंडिया में, क्योंकि उसका जवाब नहीं दूंगा मैं। इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। हमारा फोकस कहीं और है, और हम एक टीम के तौर पर उसी चीज पर फोकस बनाए रखना चाहते हैं।”
यह भी पढ़े : IND vs NEP: भारत-नेपाल मैच से पहले Jasprit Bumrah लौटे घर, जाने कारण
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…