img

World Cup 2023 Ticket: BCCI ने टिकट को लेकर उठाया चौंकाने वाला कदम

Sarita Dey
1 year ago

World Cup 2023 Ticket: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी और टिकट लेकर स्टेडियम में LIVE मैच देखने का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ई-टिकट व्यवस्था को लेकर चौकाने वाला फैसला लिया है. जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.

यह भी पढ़े : World Cup 2023 Schedule: जय शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रमुख बिंदु, आईसीसी के सदस्य देशों ने जताई थी आपत्ति

World Cup 2023 Ticket: Jay Shah ने World Cup 2023 के टिकट को लेकर लिया बड़ा फैसला

भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के टिकटों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकेट प्रेमी लाइन लगाने की वजह से ई-टिकट लेना काफी पसंद करते हैं. जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही है. क्योंकि फिजिकल टिकट लेने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

World Cup 2023 Ticket

घंटो की माथा-पच्ची करने के बाद कहीं जाकर हाथ में टिकट आता है. यही कारण है कि लंबे समय से ई-टिकट मांग की जा रही है. उन्होंने वर्ल्ड कप में ई-टिकटिंग की सहूलियत लेकर नई जानकारी सांझा करते हुए कहा-

”हम इस बार ई-टिकट का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. फिजिकल टिकट हासिल करने के लिए एडवांस में 7-8 सेंटर बनाए जाएंगे लेकिन इसे लेना अनिवार्य होगा. हमारी प्लानिंग ये है कि हम पहले द्विपक्षीय सीरीज में ई-टिकटिंग को लागू करेंगे और उसके बाद वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में ले जाएंगे. वर्ल्ड कप के टिकटों के दाम समेत हर एक चीज के बारे में जल्द ही ऐलान किया जाएगा.”

फैंस ई- टिकट दिखाकर स्टेडियम एंट्री करने नहीं दिया जाएगा

World Cup 2023 Ticket

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ई-टिकट व्यवस्था को लेकर साफ कर दिया. अगर फैंस विश्व कप (World Cup 2023) में ऑनलाइन टिकट बुक कर देते हैं तो लोगों बीसीसीआई की चुनिंदा स्थानों पर जाकर फिजिकल हासिल करना होगा. फैंस ई- टिकट दिखाकर स्टेडियम एंट्री करने नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़े : PAK vs SL, टेस्ट 2023: Pakistan ने Sri Lanka के खिलाफ लगाई records की झड़ी

मैच देखने के लिए दर्शकों के पास टिकट होना अनिवार्य

मैच देखने के लिए दर्शकों के पास टिकट होना अनिवार्य है. हालांकि बीसीसीआई साफ कर दिया है. पहले वह इस व्यवस्था को द्विपक्षीय सीरीज (Bilateral Series) में लागू करेंगे. अगर सुचारू रुप से कोई दिक्कत पेश नहीं आती है तो विश्व कप जैस बड़े इवेंट में भी जारी कर दिया जाएगा.

source link