img

World Cup 2023: Zaka Ashraf के बयान से मची खलबली, भारत को बताया दुश्मन मुल्क

Sarita Dey
1 year ago

World Cup 2023: आगामी विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलेगी, टीम को वीजा मिलने के बाद बुधवार रात को हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंची थी। पाकिस्तान टीम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर अच्छी संख्या में लोग थे, जिससे प्लेयर भी खुश थे और उन्होंने ये ख़ुशी सोशल मीडिया पर भी व्यक्त की। भारत की मेहमान नवाजी से भी पाकिस्तानी प्लेयर्स खुश हैं लेकिन इस बीच पीसीबी चीफ जका अशरफ (Zaka Ashraf)के बयान ने खलबली मचा दी है।

यह भी पढ़े : भारत के वर्ल्ड कप टीम में हुआ बदलाव, वनडे में 155 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को मिला मौका

पीसीबी चीफ जका अशरफ ने भारत को दुश्मन मुल्क बता दिया

पाकिस्तानी प्लेयर्स ने भारत में आकर अभ्यास शुरू कर दिया है और टूर्नामेंट से पहले वार्म अप मैच खेल रही है। हैदराबाद में टीम लंबे समय तक रुकेगी, जहां प्लेयर्स के लिए अच्छी सुविधाएं की गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। लेकिन पाकिस्तान हमेशा से अपने बेतुके बयानों के लिए जाना जाता है। जहां एक तरफ पाकिस्तानी प्लेयर्स भारत में सुविधाओं और मेहमान नवाजी से खुश हैं तो वहीं पीसीबी चीफ जका अशरफ ने भारत को दुश्मन मुल्क बता दिया।

अशरफ – ये किसी दुश्मन मुल्क में जाए, या किसी जगह जहां टूर्नामेंट हो रहा है तो इन्हे सपोर्ट करना चाहिए

पीसीबी चीफ जका अशरफ मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे। वह पाकिस्तान खिलाड़ियों की बढ़ी हुई सैलरी पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, “प्यार और मोहब्बत से हमने प्लेयर्स को इतने रूपये दिए हैं, शायद इतिहास में पहले कभी इतने पैसे खिलाड़ियों को नहीं मिले। मेरा एक ही मकसद था कि हमारे प्लेयर्स का मोरल हाई होना चाहिए। ये किसी दुश्मन मुल्क में जाए, या किसी जगह जहां टूर्नामेंट हो रहा है तो इन्हे सपोर्ट करना चाहिए ताकि ये अच्छा प्रदर्शन कर पाएं।”

यह भी पढ़े : मार्नस लाबुशेन 15 सदस्यीय टीम में शामिल, विध्वंसक ट्रैविस हेड अपनी जगह बरकरार रखने में सफल

इससे पहले टीम 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी यानी पाकिस्तान 7 साल बाद भारत आई है।

पाकिस्तान मैन इवेंट में अपनी शुरुआत 6 अक्टूबर से करेगा

न्यूजीलैंड के साथ वार्म-अप मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरा वार्म-अप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अक्टूबर को खेलेगी। पाकिस्तान मैन इवेंट में अपनी शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ मुकाबले से करेगी। इसके बाद 10 अक्टूबर को टीम का मुकाबला श्रीलंका के साथ होगा। पाकिस्तान का तीसरा मैच बड़ा होगा, ये भारत के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय और पाकिस्तानी फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।