वर्ल्ड कप मिनी ब्रेक: वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर शानदार चल रहा है, उसने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को हराकर इस टूर्नामेंट की लगातार पांचवी जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा एंड टीम वर्ल्ड कप में अकेली ऐसी टीम है, जो कोई मुकाबला नहीं हारी है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले मिले समय में मैनेजमेंट में खिलाड़ियों को मिनी ब्रेक दिया तो कोच राहुल द्रविड़ समेत सपोर्ट स्टाफ भी ट्रेकिंग के लिए महशूर त्रियुंड पहुंचे।
यह भी पढ़े : Sachin Tendulkar Statue: वानखेड़े में लगेगी मूर्ति, 1 नवंबर को होगा अनावरण
धर्मशाला से 20 किलो मीटर दूर त्रियुंड ट्रेकिंग के लिए एक महशूर जगह
धर्मशाला से 20 किलो मीटर दूर त्रियुंड ट्रेकिंग के लिए एक महशूर जगह है, यहां हजारों की तादाद में सैलानी आते हैं। वर्ल्ड कप के ही दौरान यहां नीदरलैंड और इंग्लैंड के भी खिलाड़ी आए थे और ट्रेकिंग का मजा लिया था। मंगलवार को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और अन्य सपोर्ट स्टाफ ट्रेकिंग के लिए पहुंचा। सभी को ये जगह खूब पसंद आई।
राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट शेयर किया
राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, “ऐसी जगहों को अगली जनरेशन के लिए बचाना जरुरी है। मेरे बच्चे भी यहां आए, मुझे बहुत ख़ुशी होगी। यह बहुत ही प्यारी और सुंदर जगह है। जब आप यहां पहुंचते हो, आपको अलग ही नजारा देखने को मिलता है।”
यह भी पढ़े : World Cup 2023: मिनी ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा एंड टीम ने खेली अंताक्षरी
राठौर : इस ट्रेकिंग का अंतिम पार्ट काफी मुश्किल भरा है
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बताया कि इस ट्रेकिंग का अंतिम पार्ट काफी मुश्किल भरा है। द्रविड़ और अन्य सपोर्ट स्टाफ को देखकर वहां पहले से मौजूद अन्य सैलानियों ने इनके साथ फोटो खिंचवाई।
भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है
भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है, जो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम 26 अक्टूबर को शहर पहुंचेगी। इंग्लैंड की बात करें तो उसका सफर अभी तक किसी बुरे सपने की तरह रहा है, उसे इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने भी हरा दिया है। भारतीय टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज है।