img

WPL 2024: DC और GG के बीच खेले गए मुकाबले में पहली बार हुआ इस रूल का इस्तेमाल

Ansh Gain
7 months ago

WPL 2024, DC vs GG: गुजरात जाएंट्स की ऑलराउंडर सयाली सतघरे महिला प्रीमियर लीग में पहली बार कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनीं।

WPL 2024: DC और GG के बीच खेले गए मुकाबले में पहली बार हुआ इस रूल का इस्तेमाल :-

रविवार, 3 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच WPL 2024 10वा मैच खेला गया जिसमें WPL इतिहास में पहली बार कन्कशन सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल किया गया।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 15वें ओवर के दौरान कैथरीन ब्राइस की गेंद पर डीप मिडविकेट पर कैच लेने का प्रयास करते समय हेमलता के सिर पर चोट लग गई जिसके बाद फिजियो द्वारा उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।के

इसके बाद दयालन हेमलता की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूल के अकॉर्डिंग ऑलराउंडर सयाली सतघरे को लाया गया और फिर जाकर मैच आगे बढ़ा।

ये भी पढ़े :- ऑस्ट्रेलिया ने 8 साल बाद न्यूजीलैंड को घर में घुसकर दी मात, भारत को हुआ बड़ा फायदा

WPL 2024: DC और GG के बीच खेले गए मुकाबले में पहली बार हुआ इस रूल का इस्तेमाल

सयाली सतघरे कौन हैं?

हेमलता चोटिल होने के बाद बचे हुए मैच से बाहर हो गईं, 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सयाली को उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मंजूरी दी गई।

बता दें, सयाली सतघरे ने गुजरात जायंट्स की टीम में काशवी गौतम की जगह ली थी, जिन्हें नीलामी में 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इससे पहले, सयाली WPL 2024 की नीलामी में अनसोल्ड हो गई थीं और उन्हें इसके बाद उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा गया।

ये भी पढ़े :- क्या कप्तानी छोड़ने वाले हैं पैट कमिंस? चौंकाने वाला बयान आया सामने