दीप्ति शर्मा, हैट्रिक: WPL 2024 के लीग स्टेज का 15वा मैच यूपी वारियरज़ और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली और यूपी के बीच इस मैच ने रोमांच की सारी हदे ही पार कर दी। एक समय जहा दिल्ली पूरी तरह डोमिनेट कर रही थी तो वही एक खिलाडी ने अपने दम पर पूरे मैच का ही रुख बदलकर रख दिया।
दीप्ति शर्मा ने अकेले दम पर बदला मैच का रिजल्ट :-
यह खिलाडी और कोई नहीं बल्कि भारतीय महिला स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा है। उन्होंने इस मैच में जहा पहले शानदार बल्लेबाज़ी कर 48 गेंदो पर 59 रन्स की पारी खेली और टीम को एक रेस्पेक्टेबल 138 रनो के स्कोर तक पहुंचने में मदद की तो वही शानदार गेंदबाज़ी कर हैट ट्रिक भी ली और पूरे मैच के रिजल्ट को बदलकर रख दिया।
जहा एक समय दिल्ली 13.6 ओवर में 3 विकेट खोकर 93 रन बना चुकी थी तो वही 19.5 ओवर में 137 रन पर आल आउट हो गयी और इस रोमांचक मैच को 1 रन से हार बैठी।
ये भी पढ़े :- IPL 2024 से पहले सीएसके कप्तान की वापसी से चेन्नई पर चढ़ा एमएस धोनी का खुमार!
दीप्ति शर्मा बनी WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय :-
दीप्ति ने दो स्पैल में हैट्रिक को अंजाम दिया। पहले 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ति ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को 60 रन पर आउट कर दिया जो कि मैच का टर्निंग पॉइंट था। इसके बाद उन्हें दोबारा गेंद मैच के 18वे ओवर में थमाई गई और उन्होनें अपनी पहली ही गेंद पर एनाबेल सदरलैंड और दूसरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी को चलता किया और अपने हैट ट्रिक को अंजाम दिया।
इसके बाद वह यह भी नहीं रुकी इसके बाद उन्होनें ओवर की चौथी गेंद पर शिखा पांडे को भी आउट कर दिया। अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी से दीप्ति ने अपने चार ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया और अपने शानदार स्पैल को समाप्त किया।
दीप्ति शर्मा बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच :-
दीप्ति को उनके इस इनक्रेडिबल परफॉरमेंस की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया।
बात करे UP Warriorz के इस सीजन के परफॉरमेंस की तो उन्होनें अपने 7 में से 3 मैच जीते है और प्लेऑफ की रेस में अभी भी बरकार है। UP के लीग स्टेज का आखरी मैच गुजरात जाइंट्स के साथ सोमवार, 11 मार्च को है।
ये भी पढ़े :- शोएब बशीर की हरकतों ने फिर मचाई खलबली! सरफराज को आउट कर चिढ़ाया, फैंस भड़के