WPL 2024: मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मार्च, रविवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट ले लिया है। DC प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था।
WPL 2024 के नॉकआउट स्टेज के लिए अब सिर्फ एक स्पॉट खाली है और इसके लिए RCB और UP के बीच जंग होनी है। दोनों ही टीमें 6-6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे पायदान पर है।
ये भी पढ़े :- धमाकेदार वापसी! शार्दुल ठाकुर का फॉर्म CSK के लिए ‘सुपर’ खुशखबरी
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच नंबर-1 बनने की जंग जारी है। DC ने रविवार रात सीजन का अपना 5वां मुकाबला जीत पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप कर लिया है। DC और MI दोनों के पॉइंट्स टेबल में बराबर 10-10 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर है। बता दें, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी, वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेना पड़ेगा।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स (58) के अर्धशतक और एलिस कैप्सी की 48 रनों की शानदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन तक ही पहुंच पाई। बैंगलोर को इस रोमांचक मुकाबले में मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी। ऋचा घोष ने शानदार पारी खेल दिल्ली की सांसे बढ़ा दी थी, मगर आखिरी गेंद पर वह रन आउट हुई जिस वजह से बैंगलोर जीत की रेखा नहीं लांघ पाई।
ये भी पढ़े :- IPL 2025 के लिए होगी मेगा ऑक्शन, IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने किया कंफर्म
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…