महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में रविवार, 3 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान मेग लैनिंग ने गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करने के बाद 55 रन बटोरे। उन्होंने 6 छक्के और एक छक्का लगाया। उन्हें मेघना सिंह ने 13वें ओवर में हेमलता के हाथों कैच कराया। लैनिंग ने आउट होने से पहले एक बड़ा कारानामा अंजाम दिया।
मेग लैनिंग ऐसा करने वाली बानी पहली बल्लेबाज़ :-
दरअसल मेग लैनिंग महिला T20 क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार रन (पारियों के लिहाज से) कंप्लीट करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और 67 अर्द्धशतक दर्ज हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज लैनिंग ने 289 पारियों में नौ हजार रन का आंकड़ा छुआ। वह इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़कर नंबर वन बनी हैं। मूनी ने 299 पारियों में इतने रन जुटाए थे। उनके बाद लिस्ट में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स हैं, जो क्रमश: 297 और 323 पारियों में नौ हजारी बनीं।
ये भी पढ़े :- क्या कप्तानी छोड़ने वाले हैं पैट कमिंस? चौंकाने वाला बयान आया सामने
ले साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा :-
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को पांच वर्ल्ड कप जिताने वाली लैनिंग ने पिछले साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसी महीने 32 साल की होने जा रहीं लैनिंग ने टी20 इंटरनेशनल में 132 मैचों में 3405 रन बनाए।
ये भी पढ़े :- पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का पूर्व बल्लेबाज