WPL 2024, एलिस पेरी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने मंगलवार, 13 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग के मैच नंबर 19 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई की बल्लेबाजी लाइन-अप को पूरी तरह तबाह कर दिया।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार एलिसे पेरी ने इस मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। इस शानदार स्पेल की बदौलत पेरी ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है।
दरअसल एलिसे पेरी WPL में छह विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज़ बन गयी है और यह अब तक के WPL इतिहास का बेस्ट बोलिंग फिगर्स है। इस शानदार स्पेल की वजह से पैरी को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
9वें ओवर में एस सजना पेरी का पहला शिकार बनीं और उसके बाद तो पैरी ने रुकने का नाम ही नहीं लिया। उन्होंने आरसीबी के लिए लगातार छह विकेट लिए। नंबर 2 से लेकर नंबर 7 तक मुंबई के सभी बल्लेबाज पेरी का शिकार बने।
ये भी पढ़े :- IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका! धाकड़ गेंदबाज चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से बाहर!
एस सजना को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर उन्होनें हरमनप्रीत कौर को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पैरी ने अपना तीसरा शिकार एमेलिया केर को पारी के 10वे ओवर में बनाया। इसके बाद इसी ओवर के तीसरी गेंद पर पैरी ने अमनजोत कौर को चलता किया। इसके बाद इन्होनें अपने स्पेल के चौथे और पारी के 13वे ओवर में पूजा वस्त्रकार को अपना 5व शिकार बनाया। इसके बाद अपने स्पेल की आखरी गेंद पर पैरी ने नेट स्कीवर ब्रंट को चलता किया।
बात करे WPL के टॉप 5 बेस्ट बोलिंग फिगर्स की तो इसमें पांचवे नंबर पर 36 रन देकर 5 विकेट के साथ किम गार्थ, चौथे नंबर पर 29 रन देकर 5 विकेट के साथ तारा नारिस, तीसरे नंबर पर 22 रन देकर 5 विकेट के साथ शोभना आशा, दूसरे नंबर पर 15 रन देकर 5 विकेट के साथ मारीज़ान काप्प और पहले नंबर पर 15 रन देकर 6 विकेट के साथ एलिस पेरी शामिल है।
ये भी पढ़े :- WTC 2025: दिग्गज खिलाड़ी के कप्तानी छोड़ने के संकेत! क्या होगा टीम का भविष्य?
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…