WPL 2024: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) की टीम वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पिछले साल के चैंपियन MI ने प्लेऑफ का टिकट शनिवार, 9 मार्च की शाम गुजरात जाएंट्स को धूल चटाकर हासिल किया।
गुजरात ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी के दम पर MI ने इस टारगेट को 1 गेंद और 7 विकेट रहते हासिल करने में कामयाब रही। मुंबई ने इसी के साथ WPL के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास भी रचा। हरमनप्रीत कौर 48 गेंदों पर 10 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों के साथ 95 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस की इस जीत के साथ गुजरात जाएंट्स (जीजी) का डब्ल्यूपीएल 2024 का सफर यहीं समाप्त हो गया है। जीजी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल 2024 में अभी तक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और टीम 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं गुजरात जाएंट्स की यह उनके 6 मुकाबले में 5वीं हार है। जीजी पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ सबसे नीचे 5वें पायदान पर है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स 8 पॉइंट्स के साथ दूसरे, आरसीबी 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे और इतने ही अंकों के साथ यूपी वॉरियर्स चौथे पायदान पर है।
प्लेऑफ के अब दो स्पॉट खाली और अब इन दो स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और यूपी वॉरियर्स के बीच जंग है। पिछले सीजन की उप-विजेता दिल्ली अगर अपने बचे दो मुकाबलों में से एक भी मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं RCB को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे।
यूपी की प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन है, टीम को अपने बचे दोनों मैच जीतने के साथ RCB की हार की दुआ भी करनी होगी क्योंकि उनकी किस्मत अब उनके हाथ में नहीं रह गई है।
ये भी पढ़े :- IPL 2025 के लिए होगी मेगा ऑक्शन, IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने किया कंफर्म
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PNC vs IAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the SAC vs AAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get ZIM vs NZ Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the WI vs AUS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…