RCB, श्रेयंका पाटिल: WPL के दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने धमाकेदार शुरुआत की है। स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। अपने दूसरे मैच में RCB ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करके गुजरात जाइंट्स को सात विकेट पर 107 रन पर रोक दिया। आरसीबी की टीम ने 45 गेंद शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया है और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।
श्रेयंका पाटिल को मिला शादी का प्रपोजल :-
इस मैच में RCB की पारी के दौरान एक फैन ने प्लेकार्ड पर श्रेयंका पाटिल को शादी के लिए प्रपोजल दिया था और जैसे ही कैमरे पर प्लेकार्ड दिखा तो RCB के टीम में सभी खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नजर आए।
ये पूरी घटना RCB की पारी के 7वे ओवर में हुए जिसमें कुछ फैंस को टीवी पर दिखाया गया जिसमें से एक फैन ने प्लेकार्ड ले रखा था, जिस पर लिखा ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी श्रेयंका पाटिल।’
बता दे श्रेयंका पाटिल इस सीजन दोनों ही मैचों में टीम का हिस्सा होने के बाबजूद अब तक ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकीं हैं।
ये भी पढ़े :- WPL 2024: मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी पर लगा जुर्माना
ऐसा था RCB और GG के बीच मैच :-
मैच की बात करें तो स्मृति मंधाना ने 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। वहीं एस मेघना ने 28 गेंद में 36 रन जोड़े जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी करके टीम को 12.3 ओवरों में ही 108 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया।
इससे पहले RCB के गेंदबाजों ने गुजरात जायंट्स को सात विकेट पर 107 रन पर रोक दिया। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 14 रन देकर दो और बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
ये भी पढ़े :- मां के सामने बाबर आजम ने आतिशी पारी खेलने के बाद कही दिल छू लेने वाली बात