WTC Final में हार के बाद सौरव गांगुली ने ली राहुल द्रविड़ की क्लास। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में 7 जून से खेला गया था।
भारत को इस मुकाबले में 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस ट्रॉफी को जीतने के साथ वर्ल्ड की पहली टीम बन गई है, जिसने सभी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की हो।
यह भी पढ़े: रोहित के तीन मैचों की सीरीज को लेकर कप्तान पैट कमिंस का बयान
वहीं आईसीसी खिताबी मुकाबले में हारने के बाद पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की क्लास ली है।
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस समय कमेंट्री कर रहे हैं, और ऐसे में भारत के फाइनल में हारने के बाद वो मैदान पहुंचे और कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत की।
वहीं सौरव ने राहुल से टॉप ऑर्डर न चलने को लेकर सवाल किए है। वहीं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “हमारा टॉप ऑर्डर काफी अनुभवी है।
उन सभी खिलाड़ियों ने हमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में जीत दिलाई है। हालांकि उन्होंने अपने अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है।
विकेट भी काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं, मैं मानका हूं कि यहां की पिच काफी अच्छी थी। लेकिन कुछ जगहों पर यह काफी कठिन रही है”।
उन्होंने आगे कहा कि “मैं कहूंगी कि जब हम साउथ अफ्रीका या कहीं और मुकाबला खेलते है, तो कई बार ऐसा हुआ है परिस्थितियां सही रही हैं।
भारत में भी पिचें काफी कठिन हैं और इसका ध्यान रहे कि हमारी ही नहीं सभी टीमों का औसत नीचे गिरा है।
हालांकि सभी मुकाबले चुनौतीपूर्ण है और सभी में जीत बेहद जरूरी है। लेकिन जैसा सौरव आपने कहा, वो सही है। अगर हम अपने गेंदबाजों को रन देते है, तो यह हमारे लिए प्लस पॉइंट है”।
राहुल ने सौरव गांगुली से बात करते हुए आगे कहा कि “कोई बहाना नहीं, कोई शिकायत नहीं, बस हम खुद को देखें और एक टीम के रूप में सुधार करें और गलतियों को सुधारें”।
“हमें उम्मीद थी कि हालांकि हम पीछे थे, हम और अधिक लड़ाई दिखा सकते थे लेकिन हमें पता था कि हमें असाधारण प्रदर्शन की जरूरत है। यह 469 रन का विकेट नहीं था। हमने बहुत रन दिए हैं हमारी गेंदबाजी निराशाजनक थी।
हमने कल भी कुछ खराब शॉट खेले थे। यह हास्यास्पद है कि लोगों ने वास्तव में सोचा था कि मेरे और रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतेगी।”
वहीं सौरव गांगुली के साथ हरभजन सिंह भी राहुल द्रविड़ से सवाल कर रहे थे। वहीं जब तीनों के बीच रैंक टर्नर को लेकर बात हुई तब भारतीय कोच ने कहा कि “मेरा मानना है कि ऐसा कोई भी नहीं है, जो पहली गेंद से रैंक टर्नर चाहता हो।
हालांकि अगर आप पॉइंट्स के लिए मुकाबले खेल रहे होते है, तब ऐसा हालात होते है कि आपको जोखिम उठाना पड़ता है। लेकिन केवल हम ही जोखिम नहीं उठाते है।
यह भी पढ़े: WTC फाइनल 2023 में हार के बाद विराट कोहली का छलका दर्द
आप ऑस्ट्रेलियाई पिचे देखिए, कभी कभी ऐसा होती कि हर मैच में रन आए और इसी वजह से दवाब मेहसूस होता है। हालांकि यह जोखिम हैं जिसे लेना चाहिए”।
You will get AS-W vs HB-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INA vs MYN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PS-W vs ST-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get OMN vs NED Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…