IND vs AUS 2023: WTC फाइनल 2023 में टॉस के बाद नेशनल एंथम गायेगी ये महिला सिंगर। आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।
ये खिताबी जंग लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगी। भारतीय समयनुसार टॉस दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगा, और 3 बजे (WTC Final 2023 Time) मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी।
यह भी पढ़े: WTC फाइनल मैच को रद्द होने से बचाने के लिए ICC को बनानी पड़ी दो पिचें
टॉस के बाद और मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान होंगे। भारत का राष्ट्रगान इंग्लैंड में रह रही भारतीय मूल की सिंगर गीताबा झला गाएंगी।
ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण है। आईसीसी ने 2019 में इस चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। पहला फाइनल 2021 में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच हुआ था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था।
2021 से 2023 के चक्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में टॉप पर था जबकि भारत दूसरे नंबर पर। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।
गीता झल्ला सिंगर है, उनके इंस्टाग्राम पर 93 हजार फॉलोअर हैं। उन्होंने ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में राष्ट्रगान गाएंगी।
गीता टॉस के बाद राष्ट्रगान गाएंगी। किसी भी मुकाबले से पहले दोनों देशों की टीमों के राष्ट्रगान को बजाया जाता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल एक बड़ा मुकाबला है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है।
यह भी पढ़े: Captain Rohit Sharma Injured During Throwdown Practice Before WTC Final 2023
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…