WTC फाइनल 2023 में हार के बाद विराट कोहली का छलका दर्द। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 मुकाबला (WTC Final 2023) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अंत में जाकर हार का सामना।
यह भी पढ़े: WIW vs IREW: वेस्टइंडीज दौरे के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान
डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट मुकाबले के पांचवे दिन 209 रनों के बड़े अंतर से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीसी के ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया। वहीं इस हार के बाद विराट कोहली का भी दर्द छलका है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद स्टोरी शेयर की।
जिसको देखने के बाद सब अलग-अलग तरह की सोच रख रहे हैं। कोहली ने स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- “मौन महान शक्ति का स्रोत है” बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 मुकाबले में कोहली ज्यादा लय में नजर नहीं आए।
गौरतलब है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ज्यादा लय में नजर नहीं आए।
यह भी पढ़े: ODI वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम अगले 48 घंटों में घोषित किया जाएगा
पहली पारी में तो विराट 14 रन बनाकर ही आउट हो गए जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 49 रन निकले। अब सोशल मीडिया पर कोहली के फैन्स लगातार उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…