WTC फाइनल 2023: विराट, रोहित, चेतेश्वर ऑल फेल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अकेले लड़ रहे अजिंक्य रहाणे। WTC फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन (8 जून) का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए हैं।
जबकि भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद हैं।
यह भी पढ़े: WTC फाइनल 2023: आईपीएल में ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल का बल्ला बुरी तरह फ्लॉप हो गया है
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।
फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन (8 जून) का खेल खत्म हो गया है. दोनों दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ही भारी रही है.
इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए.
उनकी यह पारी दूसरे दिन खत्म हुई. इसके बाद भारतीय टीम बैटिंग के लिए उतरी तो इसका टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप नजर आया.
WTC फाइनल में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ओपनर ने टीम को तेज शुरुआत दी थी। और 3 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 22 रन जड़ दिए थे. मगर इसके बाद पूरा मामला गड़बड़ा गया.
भारतीय टीम ने 30 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शिकार बनाया.
यह भी पढ़े: एशिया कप 2023: पाकिस्तान (PCB) ने एशिया कप के लिए ICC को भेजा SOS
रोहित 15 रनों पर LBW आउट हुए. इसके बाद अगले ही ओवर में स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया. गिल 13 रन बनाकर चलते बने.
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…