WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल (WTC Final 2023) खेला जा रहा है। आज टेस्ट का तीसरा दिन है। मुकाबले को देखने के लिए भारतीय फैंस बड़ी संख्या में पहुंचे। मैच से पहले जब एक भारतीय फैन ओवल स्टेडियम (Oval Stadium) के बाहर तिरंगा लहरा रहा था, तब एक घटना हो गई। साइकल से आ रहा एक शख्स तिरंगे में से उलझ गया, वह साइकल का संतुलन भी खो बैठा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक भारतीय फैन स्टेडियम के बाहर तिरंगा लहरा रहा है। वह टीम इंडिया की हौसलाअफजाई के लिए तिरंगे को लहरा रहा था। पीछे से एक शख्स साइकल पर तेज गति से आ रहा था। तिरंगा उस साइकल सवार के सामने लग जाता है, जिससे शायद वह गिर जाता है। हालांकि साइकल सवार गिरा या नहीं, ये वीडियो में नहीं आया। लेकिन भारतीय फैन तुरंत उस शख्स की तरफ मदद के लिए दौड़ा।
रोहित शर्मा (15) और शुबमन गिल (13) जल्दी आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा इसके बाद 14 रन बनाकर बोल्ड हुए। कैमेरॉन ग्रीन की अंदर आती गेंद पर पुजारा ने बल्ला भी नहीं लगाया। वह गेंद छोड़ रहे थे लेकिन गेंद सीधा विकेट पर जाकर लगी। इतने अनुभवी बल्लेबाज का इस तरह आउट होना फैंस को निराश कर गया। विराट कोहली के रूप में टीम का चौथा विकेट गिरा। तब भारत का स्कोर 71 पर 4 विकेट था। भारत दबाव में था. लेकिन अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा की 71 रनों की साझेदारी ने काफी हद तक इस दबाव को कम किया। रविंद्र जडेजा 48 रन बनाकर नैथन ल्योन का शिकार हुए।
यह भी पढ़े : आईपीएल 2024 में पोंटिंग की जगह सौरव गांगुली हो सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच
टेस्ट के तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5 हजार रन भी पूरे किए। उनके साथ शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी पारी खेली। खबर लिखे जाने तक दोनों क्रीज पर मौजूद हैं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…