img

WTC फाइनल 2023: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान

Sangeeta Viswas
1 year ago

WTC फाइनल 2023: पूर्व पाकिस्तानी क्रिेकेटर ने राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान। ‘द्रेविड़ एक लीजेंड हैं, लेकिन बतौर कोच जीरो हैं…” भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी मनें 469 रनों का स्कोर बना डाला

लेकिन भारत का यह फैसला गलत साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी मनें 469 रनों का स्कोर बना डाला।

यह भी पढ़े: मैच के बीच में सो रहे थे मार्नस लाबुशेन, सिराज की गेंद ने अचानक तोड़ी नींद

वहीं टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ दोनों को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा रहा है।

इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने द्रविड़ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

WTC फाइनल 2023: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारत वहीं हार गया था, जहां उन्होंने टॉस जीतकर शुरुआती दो घंटों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाज हंस रहे थे

हमें लंच तक जिस तरह गेंदबाजी देखने को मिली हैं, वो आईपीएल की तरह थी। इसके अलावा खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाज हंस रहे थे, जैसे उन्होंने मुकाबले को जीत लिया है।

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि भारत के पास एक ही विकल्प है और वो है कि चौथे दिन जल्द से जल्द आउट करें और खुद कोई चमत्कार करें।

अगर भारत को जीतना है तो यह करना पड़ेगा। भारत ने करीब 120 ओवर फील्डिंग की है और इस दौरान विराट, रहाणे और जडेजा ही फिट लग रहे थे।

WTC फाइनल 2023: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान

2-3 खिलाड़ियों को छोड़ कर सब के सब थके लग रहे थे। बासित अली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के ऊपर बॉस टेंपिरिंग का सबूत के साथ आरोप भी लगाया है और अब भारतीय कोच पर निशाना साधा है।

राहुल बतौर कोच हैं जीरो

बासित अली ने अपने यूट्यूब पर भारतीय कोच को लेकर कहा कि मैं राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा फैन हूं और आगे भी हमेशा रहूंगा।

वो एक क्लास खिलाड़ी और लीजेंड़ हैं। लेकन राहुल बतौर कोच एकदम खराब है और जीरो हैं। आपने भारत के लिए टर्निंग पिचे तैयार की थी।

WTC फाइनल 2023: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़े: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023: विराट ने कहा “स्टीव स्मिथ इस समय के सबसे अच्छे टेस्ट बल्लेबाज है”

बस मुझे इसका जवाब दें। हालांकि जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दौरा किया था, तो वहां कैसे पिचे थी। उनके पास उछाल भरी पिचे थी।

अब भगवान ही जाने आखिर वो सोच किया रहे हैं। हालांकि जब उपर वाला अक्ल बांट रहा था, तो वो पता नहीं कहां पहाड़ों में के पीछे छिपे हुए थे।