img

WTC फाइनल में हार के बाद सौरव गांगुली ने ली राहुल द्रविड़ की क्लास

Sangeeta Viswas
1 year ago

WTC Final में हार के बाद सौरव गांगुली ने ली राहुल द्रविड़ की क्लास। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में 7 जून से खेला गया था।

ट्रॉफी को जीतने के साथ वर्ल्ड की पहली टीम बन गई है

भारत को इस मुकाबले में 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस ट्रॉफी को जीतने के साथ वर्ल्ड की पहली टीम बन गई है, जिसने सभी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की हो।

यह भी पढ़े: रोहित के तीन मैचों की सीरीज को लेकर कप्तान पैट कमिंस का बयान

वहीं आईसीसी खिताबी मुकाबले में हारने के बाद पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की क्लास ली है।

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस समय कमेंट्री कर रहे हैं, और ऐसे में भारत के फाइनल में हारने के बाद वो मैदान पहुंचे और कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत की।

WTC फाइनल में हार के बाद सौरव गांगुली ने ली राहुल द्रविड़ की क्लास

वहीं सौरव ने राहुल से टॉप ऑर्डर न चलने को लेकर सवाल किए है। वहीं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “हमारा टॉप ऑर्डर काफी अनुभवी है।

उन सभी खिलाड़ियों ने हमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में जीत दिलाई है। हालांकि उन्होंने अपने अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है।

विकेट भी काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं, मैं मानका हूं कि यहां की पिच काफी अच्छी थी। लेकिन कुछ जगहों पर यह काफी कठिन रही है”।

उन्होंने आगे कहा कि “मैं कहूंगी कि जब हम साउथ अफ्रीका या कहीं और मुकाबला खेलते है, तो कई बार ऐसा हुआ है परिस्थितियां सही रही हैं।

भारत में भी पिचें काफी कठिन हैं और इसका ध्यान रहे कि हमारी ही नहीं सभी टीमों का औसत नीचे गिरा है।

WTC फाइनल में हार के बाद सौरव गांगुली ने ली राहुल द्रविड़ की क्लास

सभी मुकाबले चुनौतीपूर्ण है और सभी में जीत बेहद जरूरी

हालांकि सभी मुकाबले चुनौतीपूर्ण है और सभी में जीत बेहद जरूरी है। लेकिन जैसा सौरव आपने कहा, वो सही है। अगर हम अपने गेंदबाजों को रन देते है, तो यह हमारे लिए प्लस पॉइंट है”।

राहुल ने सौरव गांगुली से बात करते हुए आगे कहा कि “कोई बहाना नहीं, कोई शिकायत नहीं, बस हम खुद को देखें और एक टीम के रूप में सुधार करें और गलतियों को सुधारें”।

“हमें उम्मीद थी कि हालांकि हम पीछे थे, हम और अधिक लड़ाई दिखा सकते थे लेकिन हमें पता था कि हमें असाधारण प्रदर्शन की जरूरत है। यह 469 रन का विकेट नहीं था। हमने बहुत रन दिए हैं हमारी गेंदबाजी निराशाजनक थी।

हमने कल भी कुछ खराब शॉट खेले थे। यह हास्यास्पद है कि लोगों ने वास्तव में सोचा था कि मेरे और रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतेगी।”

WTC फाइनल में हार के बाद सौरव गांगुली ने ली राहुल द्रविड़ की क्लास

राहुल ने रैंक टर्नर को लेकर कही ये बात:-

वहीं सौरव गांगुली के साथ हरभजन सिंह भी राहुल द्रविड़ से सवाल कर रहे थे। वहीं जब तीनों के बीच रैंक टर्नर को लेकर बात हुई तब भारतीय कोच ने कहा कि “मेरा मानना है कि ऐसा कोई भी नहीं है, जो पहली गेंद से रैंक टर्नर चाहता हो।

हालांकि अगर आप पॉइंट्स के लिए मुकाबले खेल रहे होते है, तब ऐसा हालात होते है कि आपको जोखिम उठाना पड़ता है। लेकिन केवल हम ही जोखिम नहीं उठाते है।


WTC फाइनल में हार के बाद सौरव गांगुली ने ली राहुल द्रविड़ की क्लास

यह भी पढ़े: WTC फाइनल 2023 में हार के बाद विराट कोहली का छलका दर्द

आप ऑस्ट्रेलियाई पिचे देखिए, कभी कभी ऐसा होती कि हर मैच में रन आए और इसी वजह से दवाब मेहसूस होता है। हालांकि यह जोखिम हैं जिसे लेना चाहिए”।