img

Zim vs Ned: मैच में नजर आया धोनी का फैन, टीशर्ट लेकर किया चीयर

Sarita Dey
1 year ago

Zim vs Ned: ज़िम्बाब्वे में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मुकाबले (CWC 2023 Qualifiers) खेले जा रहे हैं। 10 टीमों के बीच जारी इस टूर्नामेंट में टॉप की 2 टीमें भारत में होने वाले वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। मंगलवार को ज़िम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड (ZIM vs NED) मैच में जब कैमरामैन ने दर्शकों की तरफ कैमरा को मोड़ा, तो एक शख्स (धोनी का फैन ) एमएस धोनी की जर्सी लिए टीम को चीयर कर रहा था। ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े : भारतीय टीम के रवींद्र जडेजा ने अपने ‘क्रश’ के साथ शेयर की तस्वीर

धोनी का फैन फॉलोइंग ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में है

एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग कितनी है, इसका अंदाजा हर उस शख्स को होगा जो क्रिकेट देखता है। आईपीएल 2023 के दौरान भी सीएसके टीम चाहे अपने होम ग्राउंड पर खेली या अवे ग्राउंड पर, हर जगह भारी संख्या में धोनी के फैंस नजर आए। धोनी के लिए पूरा स्टेडियम शोर से गूंज रहा था, यही कारण रहा कि धोनी ने आईपीएल में एक और साल अपने फैंस के लिए खेलने का फैसला किया। धोनी का फैन फॉलोइंग ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में है। इसका एक नजारा वर्ल्डकप क्वालीफायर मैच में दिखा।

एक फैन के गले में ज़िम्बाब्वे का झंडा था और हाथों में धोनी की जर्सी

धोनी का फैन

नीदरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 46वें ओवर में जब कैमरा दर्शकों के बीच गया तो ज़िम्बाब्वे का एक फैन धोनी की सीएसके टीम की जर्सी लिए नजर आया। उसके गले में ज़िम्बाब्वे का झंडा था और हाथों में धोनी की जर्सी, वह ज़िम्बाब्वे टीम को चीयर कर रहा था। आपको बता दें कि वर्ल्डकप क्वालीफायर मैच ज़िम्बाब्वे में ही खेले जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : बीसीसीआई गैरी कर्स्टन को सीनियर भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त करना चाहता था

CWC 2023 Qualifiers : टॉप 2 टीमें खेलेंगी क्रिकेट वर्ल्ड कप

ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल भारत में होना है। अक्टूबर से नवंबर के बीच होने वाले वर्ल्डकप में कुल 10 टीमें खेलेंगी। अभी 8 टीमें अपना स्थान पक्का कर चुकी है जबकि 2 टीमों का तय होना बाकी है। ज़िम्बाब्वे में चल रहे वर्ल्डकप क्वालीफायर में भी 10 टीमें खेल रही हैं। इसमें से 4 टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएंगी। सुपर सिक्स टीमों में से टॉप 2 टीम फाइनल में जाएगी, जो भारत में होने वाले वर्ल्डकप के लिए भी क्वालीफाई कर जाएगी।