तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने क्रिकेटर बनने तक के सफर में काफी चुनौतियों का सामना किया है और वेस्टइंडीज (IND vs WI) दौरे के लिये भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में चुने जाने के बाद उनका कहना है कि अब उनका सपना उनके सामने है। बंगाल के तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के आगामी दौरे (India Tour of West Indies) के लिए टेस्ट और वनडे टीम में चुने जाने के बाद कहा, ‘‘कहते हैं ना कि अगर आप टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले।”

मुकेश कुमार – ‘‘मेरा सपना अब मेरे सामने है। मैं हमेशा यहां होना चाहता था, भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था। और मैं आखिर टीम में शामिल हो गया। ’’

यह भी पढ़े : rat Kohli Paintingफैन ने उंगलियों से बना दी Virat Kohli की खूबसूरत पेंटिंग

मुकेश दो बार सीआरपीएफ की परीक्षा में विफल रहे

उनके पिता काशीनाथ सिंह उनके क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे और वे चाहते थे कि वह सीआरपीएफ से जुड़े। 2019 में उनके पिता का निधन हो गया। मुकेश दो बार सीआरपीएफ की परीक्षा में विफल रहे और बिहार की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद उनका क्रिकेट करियर भी आगे नहीं बढ़ रहा था।

बंगाल में ‘खेप’ क्रिकेट खेलने का फैसला

उन्होंने फिर बंगाल में ‘खेप’ क्रिकेट खेलने का फैसला किया। वह टेनिस बॉल क्रिकेट में गैर मान्यता प्राप्त क्लबों का प्रतिनिधित्व करते जिसमें उन्हें प्रत्येक मैच में 500 रूपये से लेकर 5000 रूपये मिलते।

मुकेश कुपोषण से जूझ रहे थे और उन्हें ‘बोन एडीमा’ भी था

मुकेश कुपोषण से जूझ रहे थे और उन्हें ‘बोन एडीमा’ भी था जिसमें उनके घुटने में अत्यधिक पानी इकट्ठा हो जाता था जिससे वह मैच नहीं खेल पाते। पर बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज राणादेब बोस ने उनकी जिंदगी बदल दी।

बंगाल क्रिकेट संघ के ‘विजन 2020’ कार्यक्रम में बोस ने मुकेश की प्रतिभा देखी। हालांकि वह ट्रायल्स में विफल रहे लेकिन बोस ने तब के कैब सचिव सौरव गांगुली को मनाया।

यह भी पढ़े : वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल: BCCI और ICC ने ठुकराई PCB की मांग

मुकेश ने 2015-16 में हरियाणा के खिलाफ बंगाल के लिए पदार्पण किया

जिसके बाद संघ ने उनके खाने पीने का पूरा ध्यान रखा और उनका एमआरआई करवाया, उनके मेडिकल खर्चे का इंतजाम किया। फिर मुकेश ने 2015-16 में हरियाणा के खिलाफ बंगाल के लिए पदार्पण किया। (PTI)