IPL 2024: हार्दिक पांड्या पर बैन का खतरा बढ़ा! अब गुजरात टाइटंस के CEO का आया बयान। आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में अब वापसी हो गई है।
मुंबई में शामिल होने के बाद उनको और फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस दोनों को एक नियम का Violation करने का Guilty माना जा रहा है।
ये भी पढ़े: आज दुनिया भर के 11 क्रिकेटर्स का हैं जन्मदिन, खिलाड़ियों की बर्थडे Playing 11
इसको लेकर 2010 के उस किस्से का भी हवाला दिया जा रहा है जिसमें रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2010 से बैन कर दिया गया था। वैसा ही कुछ अब हार्दिक ने किया है लेकिन उनके ऊपर बैन लगेगा या नहीं, इस पर चर्चा जारी है। इसी कड़ी में अब गुजरात टाइटंस के सीईओ अरविंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गुजरात टाइटंस के सीईओ ने साफतौर पर कहा है कि, जिस तरह से हार्दिक मुंबई इंडियंस में गए वो तरीका सही नहीं था। उन्होंने कहा कि, ‘आईपीएल ट्रेड के लिए खिलाड़ियों से सीधे तौर पर संपर्क करना गलत है।
टीमों को इसके लिए बीसीसीआई की Process का पालन करना चाहिए। लेकिन ये तरीका (हार्दिक का ट्रेड) सही नहीं था और टीम Management इससे नाखुश है। आईपीएल ट्रेडिंग को लेकर बीसीसीआई के जो नियम हैं वो साफ हैं।’
हार्दिक पंड्या ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर टीम इंडिया और IPL फ्रेंचाइजी MI काफी खुश हो जाएगी। हार्दिक पंड्या तेजी से रिकवर हो रहे हैं।
उन्होंने जिम में कसरत का वीडियो शेयर किया। वीडियो में ट्रेडमिल में दौड़ते नजर आ रहे हैं, साइक्लिंग करते दिख रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “वर्क इन प्रोग्रेस।”
साल 2010 में रवींद्र जडेजा आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। उन्होंने ट्रेडिंग की Process के दौरान मुंबई इंडियंस से बातचीत शुरू कर दी थी। पर राजस्थान ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाते हुए रिटेन किया था।
जबकि जडेजा ने आगे बढ़ने की इच्छा जताई थी। इसके बाद आईपीएल की Contemporaneous मैनेजमेंट कमेटी ने जडेजा के खिलाफ एक्शन लिया और उनके ऊपर एक साल का बैन लगा दिया था।
हार्दिक पांड्या के केस में भी अब ऐसा हुआ है। हार्दिक का नाम गुजरात टाइटंस की रिटेंशन लिस्ट में था लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर वह मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने हार्दिक को बैन करने पर रिएक्शन दिए।
ये भी पढ़े: World Cup 2023 की ट्रॉफी लेने के बाद मंच पर अकेले क्यों पड़ गए थे पैट कमिंस?
वहीं केकेआर के पूर्व डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्या ने भी यह मुद्दा उठाया था। फिलहाल बीसीसीआई, आईपीएल या किसी भी अथॉरिटी की तरफ से इसको लेकर कोई Reaction नहीं आया है। अब देखना होगा कि हार्दिक का आगामी आईपीएल में क्या Future होगा।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…