IPL 2024 Auction: ऑक्शन में पंजाब किंग्स के साथ हुआ Moye Moye, भारी चूक कहीं टीम पर न पड़ जाए भारी। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऑक्शन के दौरान सभी टीमों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा गया।
कई नामी खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया:-
पंजाब किंग्स की टीम भी इसमें पीछे नहीं रही। फ्रेंचाइजी ने कुछ बड़े दाव लगाते हुए कई नामी खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया है। हालांकि, चुनाव के दौरान फ्रेंचाइजी से एक बड़ी भूल हो गई।
ये भी पढ़े: आईपीएल ऑक्शन के दौरान मल्लिका सागर से हुई बड़ी गलती, RCB को हो गया नुकसान
दरअसल, पंजाब किंग्स की टीम शशांक सिंह नाम के एक 19 वर्षीय क्रिकेटर को अपने साथ जोड़ना चाहती थी, लेकिन गलती से उन्होंने 32 वर्षीय छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर शशांक सिंह को अपने साथ जोड़ लिया।
ऑक्शनर मल्लिका सागर तब तक हैमर डाउन कर चुकी थीं:-
हालांकि, जब फ्रेंचाइजी को अपनी गलती का एहसास हुआ, तब तक बहुत लेट हो चुका था। क्योंकि आईपीएल 2024 की ऑक्शनर मल्लिका सागर तब तक हैमर डाउन कर चुकी थीं।
नियम के मुताबिक एक बार हैमर डाउन करने के बाद आप अपना निर्णय नहीं बदल सकते हैं। नतीजन फ्रेंचाइजी को न चाहते हुए भी दूसरे खिलाड़ी के साथ संतोष करना पड़ा है।
पंजाब की इस बड़ी गलती पर फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं। एक क्रिकेटप्रेमी ने लिखा है, ‘मोये मोये पल हर जगह है, ‘वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, ‘मोये मोये।’
शंशाक सिंह का क्रिकेट करियर:–
खैर, अब जब पंजाब की टीम में शशांक सिंह शामिल हो ही गए हैं तो बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो वह घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ के लिए शिरकत करते हैं। आईपीएल में उन्होंने अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं।
ये भी पढ़े: SRH ने डेविड वॉर्नर को इंस्टाग्राम पर किया Block, खिलाड़ी ने स्क्रीनशॉट किया शेयर
इस बीच उनके बल्ले से कुल पांच पारियों में 17.25 की औसत से 69 रन निकले हैं। वहीं बॉलिंग के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की दो पारियों में गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।