IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन के दौरान मल्लिका सागर से हुई बड़ी गलती, RCB को हो गया नुकसान। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संंस्करण का ऑक्शन जारी है। इस नीलामी में जहां सबसे महंगे, सबसे कम, अनसोल्ड सभी खिलाड़ियों पर बातचीत हो रही है।
उसी बीच एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसमें Auctioneer मल्लिका सागर द्वारा बड़ी गलती होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि मल्लिका की इस गलती से फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खेमे को नुकसान पहुंचा।
ये भी पढ़े: SRH ने डेविड वॉर्नर को इंस्टाग्राम पर किया Block, खिलाड़ी ने स्क्रीनशॉट किया शेयर
अब अगर इस गलती की बात करें तो यह हुई वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की नीलामी के दौरान। जोसेफ को आरसीबी ने 11.50 करोड़ में खरीदा लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी को नुकसान होने की बात सामने आ रही है। आइए आपको बताते हैं आखिर कब और कैसे यह गलती हुई थी:-
दरअसल यह गलती हुई है कैरेबियाई पेसर की बोली के दौरान। जोसेफ की बोली की शुरुआत हुई उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए से। शुरुआती नीलामी में आरसीबी की टीम शामिल नहीं थी। बिड की शुरुआत की सीएसके ने इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने इसमें एंट्री की।
फिर जब बोली तीन करोड़ तक पहुंची उसके बाद सीएसके ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। दिल्ली भी यहां से हट गई। फिर बिड में एंट्री हुई आरसीबी और गुजरात टाइटंस की। दोनों के बीच टक्कर हुई और ये जंग अंत तक गई।
इस बिड के दौरान एक छोटा सा ब्रेक हुआ और उस दौरान फ्रेंचाइजी आपस में बातचीत करने लगीं और 6.40 करोड़ पर बोली रुक गई।
इसके बाद जब बिड आरसीबी को करनी थी तो मल्लिका सागर को 6.60 करोड़ की बोली लगानी थी। लेकिन उन्होंने ब्रेक के बाद जब अगली बोली लगाई तो 6.80 करोड़ बोल दिया। इसके बाद बोली चलती गई और अंत में आरसीबी ने 11.50 करोड़ में उन्हें खरीद लिया।
मल्लिका सागर की इस गलती से आरसीबी को 20 लाख का नुकसान हुआ। क्योंकि वहां बिड उन्हें 6 करोड़ 60 लाख की करनी थी लेकिन कर बैठीं वो 6.80 लाख की बिड।
मल्लिका सागर ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में एंट्री करते हुए इतिहास रच दिया था। उन्होंने ह्यूज एडमीड्स की जगह ली जो लंबे समय से इस प्रक्रिया का हिस्सा थे।
यह पिछले 16-17 साल में पहला ऐसा मौका था कि किसी महिला नीलामीकर्ता द्वारा ऑक्शन में बोली लगवाई गई।
ये भी पढ़े: IPL 2024: David Warner ने दुनिया के आगे Sunrisers Hyderabad की खोल डाली पोल, जाने पूरा मामला
यह ऐतिहासिक लम्हा था लेकिन अपनी 20 लाख की इस गलती के कारण मल्लिका सोशल मीडिया पर थोड़ा चर्चा का विषय बन गईं। वहीं धीरे-धीरे ऑक्शन को आगे बढ़ाने के लिए भी उनको लेकर कई मीम्स वायरल हुए।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…