img

MLC 2023: आंद्रे रसेल ने मेजर क्रिकेट लीग के 8वें मुकाबले में हारिस के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका

Sangeeta Viswas
10 months ago

MLC 2023: आंद्रे रसेल ने मेजर क्रिकेट लीग के 8वें मुकाबले में हारिस के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका। वेस्टइंडीज के धाकर आलराउंडर आंद्रे अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं।

इन दिनों वह अमेरिका में खेली जा रही टी20 लीग में धमाल मचा रहे हैं। 18 जुलाई को इस लीग का 8वां मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच खेला गया।

जिसमें आंद्रे रसेल की टीम नाइट राइडर्स को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी। भले ही रसेल की टीम हार गई हो, लेकिन उन्होंने तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़े: IND vs WI टी-20 सीरीज: आंद्रे रसेल ने जाहिर की वेस्ट इंडीज से खेलने की इच्छा

MLC 2023: आंद्रे रसेल ने मेजर क्रिकेट लीग के 8वें मुकाबले में हारिस के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका

रसेल ने ठोका तूफानी छक्का:-

आंद्रे रसेल ने मेजर क्रिकेट लीग के 8वें मुकाबले में तेज गेंदबाज हारिस रउफ के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका।

ये सिक्स इतना खतरनाक था कि बॉल स्टेडियम के बाहर एक पार्क में जाकर गिरी। इस छक्के की दूसरी 108 मीटर थी, जिसे देख बॉलर दंग रह गया।

खास बात ये है रि रसेल ने खड़े-खड़े ये सिक्स लगाया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

MLC 2023: आंद्रे रसेल ने मेजर क्रिकेट लीग के 8वें मुकाबले में हारिस के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका

दर्शकों ने पीट दी तालियां:-

दरअसल, हारिस रउफ अपनी टीम के लिए 19वां ओवर डाल रहे थे। क्रीज पर रसेल थे। पहली ही गेंद रउफ ने गुड लेंथ डाली।

जिस पर रसेल कहर बनकर टूटे और उन्होंने खड़े-खड़े मिड विकेट के ऊपर से गेंद को हवा में भेजकर गायब कर दिया।

बल्ले और गेंद के बीच इतना अच्छा कनेक्शन था कि बॉल सीधा स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। इस पर दर्शकों ने तालियां पीट दीं।

MLC 2023: आंद्रे रसेल ने मेजर क्रिकेट लीग के 8वें मुकाबले में हारिस के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका

मुकाबला का लेखा-जोखा:-

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने रसेल की टीम के सामने 213 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने 13 ओवर तक 116 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद रसेल ने विस्फोक बैटिंग का नजारा पेश किया और 26 बॉल पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रनों की तूफानी पारी खेली।

यह भी पढ़े: साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप से भारतीय क्रिकेटर Prithvi Shaw ने की मुलाकात

उनके अलावा कप्तान सुनील नरेन ने 17 बॉल पर 28 रन बनाए। लेकिन ये दोनों दिग्गज अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई और 21 रनों से मैच हार गई।

Recent News