MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट में गेंदबाज राशिद खान अपना जलवा बिखेर रहे हैं। अमेरिका में खेली जा रहे मेजर लीग क्रिकेट में अफनागिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
17 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यू यॉर्क के बीच मुकाला खेला गया, जिसमें राशिद खान ने एक कमाल की गेंद डाली और बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर गिल्लियां उड़ा दीं।
उन्होंने जिस बल्लेबाज को आउट किया वो और कोई नहीं बल्कि स्टार खिलाड़ी डेवोन कॉनवे थे।
यह भी पढ़े: लगातार विवादों में रहने वाले पृथ्वी शॉ बोले- ‘मुझे अब अकेले रहना अच्छा लगने लगा है’
राशिद खान एमआई न्यू यॉर्क के लिए खेल रहे:-
राशिद खान इस टी20 लीग में एमआई न्यू यॉर्क की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 32 रन दिए और एक विकेट निकाला।
ये विकेट डेवोन कॉनवे का था, जो 74 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। कॉन्वे 55 बॉल पर 8 चौके और 1 छक्का लगाकर अपनी टीम टेक्सास सुपर किंग्स को लंबे स्कोर की तरफ ले जा रहे थे।
लेकिन राशिद खान ने उन्हें अपने जाल में फंसाया और सुपर किंग्स की पारी के दौरान 17वें ओवर में आउट कर दिया।
खान ने डेवोन कॉन्वे को किया क्लीन बोल्ड:-
राशिद खान एमआई न्यू यॉर्क की तरफ से 17वां ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने लेग स्पिन डाली, जो मिडिल स्टंप पर पड़कर थोड़ा बाहर गई और ऑफ स्टंप ले उड़ी।
बल्लेबाज कॉनवे को कुछ समझ ही नहीं आया। वह पूरी तरह गच्चा खा गए। उन्होंने मिड विकेट एरिया की तरफ गेंद को धकेलने की कोशिश की थी।
लेकिन बॉल और बैट का कोई संपर्क ही नहीं हुआ। इस तरह उन्हें क्लीन बोल्ड होकर वापस लौटना पड़ा।
मैच का हाल:-
अगर मैच की बात करें तो लीग का सातवां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यू यॉर्क के बीच हुआ, जिसमें टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़े: MS Dhoni के बाइक कलेक्शन को देख पूर्व क्रिकेटर हुए हैरान
जीते के हीरो डेवोन कॉन्वे रहे, जिन्होंने 74 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे, जबाव में एमआई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रनों पर ही सिमट गई।