img

कोलिन मुनरो ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Sumant Mandal
3 months ago

कोलिन मुनरो ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास. क्या आप न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कोलिन मुनरो को याद करते हैं? वही जिनकी तूफानी बल्लेबाजी अक्सर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिया करती थी? तो चलिए आपको बताते हैं उनके करियर का एक ताजा अपडेट.

मुनरो का बल्ला तो याद होगा ही, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है? आगे पढ़िए…

कोलिन मुनरो का छूट गया विश्व कप का टिकट खत्म हुआ इंतज़ार

37 साल के मुनरो को भले ही 2020 से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने दिया गया.

मगर वो न्यूजीलैंड की टीम में वापसी की उम्मीद बनाए हुए थे.

इसी उम्मीद के साथ उन्होंने आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी खुद को उपलब्ध रखा था.

कोलिन मुनरो का खत्म हुआ इंतज़ार

लेकिन न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने टीम चयन के दौरान ये साफ़ कर दिया कि अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज मुनरो के लिए इस बार टीम में जगह नहीं बन पाएगी.

I've made peace with it' - Colin Munro opens up on T20 World Cup snub
कोलिन मुनरो ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Read more:– The Secret Of IPL Tune: This Tune Has Been Enthralling The Fans For 17 Years!

फ्रेंचाइजी क्रिकेट, मगर अंतरराष्ट्रीय जुनून

पिछले चार सालों से मुनरो फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ही पूरा समय दे रहे थे.

मगर न्यूजीलैंड के लिए अपने 123 मैचों की विरासत को और आगे बढ़ाने की उनकी इच्छा कम नहीं हुई थी.

हालांकि अब उन्होंने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

मगर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनका धमाल जारी रहेगा.

आपको क्या लगता है, क्या मुनरो का यह फैसला सही है?

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here

Recent News