IND vs ENG T20 Series 2024: भारत के खिलाफ लीक हुआ इंग्लैंड का प्लान, जीत के लिए आजमाएंगे ये पैंतरा। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज कल यानी गुरुवार को होने वाला है।

पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा:-

इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने सीरीज को लेकर खास प्लान बनाया है।

ये भी पढ़े:- ICC ने चुनी 2023 के लिए टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, विराट और रोहित को नहीं दी जगह

पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड का प्लान लीक हो गया है। इस प्लान से भारत के खिलाड़ियों को दिक्कत हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए क्या खास तैयारी की है।

भारत के खिलाफ लीक हुआ इंग्लैंड का प्लान, जीत के लिए आजमाएंगे ये पैंतरा

भारत की पिच पर वैसे तो गेंद अधिक बाउंस नहीं होती है:-

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भारत के बल्लेबाजों को आउट करने का खास प्लान बना लिया है। गेंदबाज ने कहा कि भारत की पिच पर वैसे तो गेंद अधिक बाउंस नहीं होती है, लेकिन फिर भी हम बाउंसर जरूर डालने की कोशिश करेंगे।

कई ऐसी पीचें होती है, जो दोहरी परिस्थिति वाली होती है, जहां स्पिनर के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।

उन्होंने आगे कहा कि माना कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा शॉट बॉल को अच्छा खेलते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम बाउंसर नहीं फेकेंगे। हमें बस यह ध्यान रखना होगा कि हम सटीक समय पर बाउंसर का इस्तेमाल कर सकें।

भारत के खिलाफ लीक हुआ इंग्लैंड का प्लान, जीत के लिए आजमाएंगे ये पैंतरा

हम भारत की परिस्थिति को अच्छी तरह पहचानते हैं:-

मार्क वुड ने आगे कहा कि हम भारत की परिस्थिति को अच्छी तरह पहचानते हैं। हम पाकिस्तान को उसी के देश में जाकर 3-0 से हरा चुके हैं। ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि भारत में भी ऐसा किया जाए।

बता दें कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए जब आखिरी बार भारत आई थी, तब भारत ने उन्हें 2-1 से मात दी थी।

इंग्लैंड ने भारत में आकर भारत को आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2012-13 में हराया था। ऐसे में इंग्लैंड को भी भारत में टेस्ट सीरीज जीते हुए 10 साल हो गए हैं।

भारत के खिलाफ लीक हुआ इंग्लैंड का प्लान, जीत के लिए आजमाएंगे ये पैंतरा

ये भी पढ़े:- BCCI ने किया बड़ा ऐलान भारतीय दिग्गज को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी कॉन्फिडेंट तो बहुत हैं, लेकिन इसका फायदा मैच में कितना मिलता है, यह देखने वाली बात होगी।