ICC ODI World Cup 2023: आखिर रोहित शर्मा क्यों बोले ‘आधा काम हो गया’..मैच जीत के बाद आई Feedback. विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का जीत का सिलसिला जारी है।

टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है:-

पांचवें मैच में टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 की दूसरी सबसे मजबूत टीम न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़े:- रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी का Fightback गेंदबाजों को दिया

इस मैच को जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, आधा काम हो गया है। अब फैंस सोच रहे है आखिर रोहित ने ऐसा क्यों बोला?

टीम इंडिया को अभी भी 3 लीग मैच और खेलने है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मनना है कि वे किसी भी टीम और मैच को हल्के में नहीं लेना चाहते है।

आखिर रोहित शर्मा क्यों बोले ‘आधा काम हो गया’..मैच जीत के बाद आई Feedback

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा:-

मैच जीतने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, “हमने विश्व कप 2023 की अच्छी शुरुआत की है और अब आधा काम हो गया है। हम अभी ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे है हम Present में और ज्यादा बेहतर करने की कोशिश कर रहे है। टीम को Balance रहना बहुत जरूरी है।

इसके अलावा शमी को लेकर रोहित ने बताया कि, शमी एक क्लास गेंदबाज है और वे इन परिस्थितियों को अच्छे से जानते है। जिस तरह से उन्होंने आखिर के ओवरों में गेंदबाजी की और विकेट निकालने के साथ-साथ रन भी बचाए वो काफी जरूरी था।”

आखिर रोहित शर्मा क्यों बोले ‘आधा काम हो गया’..मैच जीत के बाद आई Feedback

खराब फील्डिंग को लेकर रोहित ने बताया:-

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग थोड़ी खराब रही और खिलाड़ियों ने कई Important कैच भी छोड़े हैं। खराब फील्डिंग को लेकर रोहित ने बताया कि, “इस मैच में हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं थी।

ये भी पढ़े:- IND vs NZ: Rohit Sharma ने Mr 360 का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, अब निशाने पर Chris Gayle

आखिर रोहित शर्मा क्यों बोले ‘आधा काम हो गया’..मैच जीत के बाद आई Feedback

रवींद्र जडेजा जो दुनिया के Best फील्डर है उन्होंने शुरुआत में रचिन का कैच छोड़ा जिन्होंने टीम इंडिया को काफी परेशान किया।

लेकिन ऐसा होता रहता है अगले मैच में टीम इसको जरूर सुधारेगी। हमें हमेशा से ही अपनी फील्डिंग पर गर्व रहा है।” बता दें, इस मैच में रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह ने कैच छोड़े थे।