AFG vs AUS: वो कहते है न क्रिकेट में जब तक मैच की आखरी गेंद नहीं होती तब तक मैच ख़त्म नहीं होता है। ऐसा की कुछ ICC वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 39 में देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेंन मैक्सवेल ने अकेले अपने दम पर पूरे मैच का रुख ही बदल।
मैच में जब 291 रन्स का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 18 ओवर में 91 रन पर अपने 7 विकेट गवा चुकी थी तब ऐसा लग रहा था कि जैसे अफ़ग़ानिस्तान ने इस मैच को लगभग अपनी मुट्ठी में कर लिया है और पूरे विश्व को क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन ग्लेंन मैक्सवेल ने इसके बाद कप्तान पैट कम्मिंस के साथ मिलकर पूरे मैच का रुख बदल दिया और अविश्वसनीय 128 गेंदो पर नाबाद 201 रन्स की शानदार पारी खेल मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया।
इस पारी में ग्लेंन मैक्सवेल ने कुल मिलाकर 31 boundaries लगाई जिसमें 10 छक्के और 21 चौके शामिल है। इस शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमि फाइनल्स में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में किसी भी टीम द्वारा किया गया यह हाईएस्ट रन चेस है क्युकी इससे पहले कोई भी टीम यह 280 से ज्यादा के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेस नहीं कर पाई थी।
ग्लेंन मैक्सवेल की इस पारी को बेन स्टोक्स, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की भी सराहना मिली। उन्होनें इसे “सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी” बताया।
साथ ही सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान के 21 वर्षीय बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान की भी खूब तारीफ की। लगभग चार साल पहले अपना वनडे डेब्यू करने वाले जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाफ 143 गेंदों पर नाबाद 129 रन की पारी खेलकर अफ़ग़ानिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में एहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़े :- इब्राहिम जादरान बने वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज
इसके अलावा इब्राहिम जादरान विश्व कप में अफगानिस्तान के पहले शतकवीर और सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…