img

आखिर Virat Kohli के ‘GOAT’ बनने के पीछे का क्या है राज़ ? Viv Richards ने किया खुलासा

Ansh Gain
10 months ago

Virat Kohli, ‘The GOAT’: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 ग्रेटनेस की नई उचाईयो तक लेकर जा रहा है। अब तक आठ मैचों में 543 रन के साथ कोहली टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा और कुल मिलकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है।

विराट कोहली की नज़र नंबर एक पोजीशन पर :-

भारत जब अपने आखरी ग्रुप मैच में नेथरलैंड्स से भिड़ेगी तो कोहली का टारगेट टॉप पर पहुंचने का होगा। टूर्नामेंट में अब तक दो शतक और चार अर्द्धशतक के साथ, कोहली ने एक बार फिर दिखाया है कि उन्हें आधुनिक क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में क्यों गिना जाता है।

Viv Richards ने बताया Virat Kohli के ‘GOAT’ बनने के पीछे का राज़ :-

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने भी अब भारतीय स्टार के बारे में बात करते हुए बताया आखिर क्यों वह क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक क्यों है। उन्होनें कहा, ” विराट एक passionate खिलाड़ी हैं और जो चीज उन्हें अलग करती है वह उनकी मानसिक ताकत है। उन्होंने हर समय खुद का support किया और पिछले जिन मौकों पर मैंने उनसे बातचीत की है और हमने चीजों पर चर्चा की, उनकी मानसिक ताकत ने हमेशा मुझे प्रभावित किया। “

“बहुत कम खिलाड़ी या लोग ऐसे होते हैं जिनके पास यह खूबी होती है और विराट कोहली उन लोगो में से एक है।”

ये भी पढ़े :- Rachin Ravindra ने बेयरस्टो, बाबर, स्टोक्स को पछाड़कर नया विश्व कप बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाया

आखिर Virat Kohli के ‘GOAT’ बनने के पीछे का क्या है राज़ ? Viv Richards ने किया खुलासा

रिचर्ड्स ने कोहली के ख़राब दौर के बारे में भी किया खिलासा :-

रिचर्ड्स ने कोहली को उनके ख़राब दौर के दौरान मिली आलोचना के बारे में भी विस्तार से बात की और कहा कि कोई भी विराट कोहली से आगे नहीं देख सकता। यह ध्यान देने योग्य है कि जब कोहली ने नवंबर 2019 और सितंबर 2022 के बीच लगभग तीन साल के दौरान शतक नहीं लगाया तब भी वह लगातार 50+ स्कोर बना रहे थे।

“मैं विराट का बड़े लंबे समय से बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, और वह दिखाते रहते हैं कि क्यों उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ़ आल टाइम में से एक के रूप में क्यों जाना जाता है, ठीक महान सचिन जैसे ।”

आपको हम यह भी बता दे कि कोहली ने सितंबर 2022 से अब तक 9 शतक लगाए हैं जिनमें विश्व कप 2023 के 2 शतक भी शामिल है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शतको के मामले में सचिन तेंदुलकर 100 शतक के बाद 79 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़े :- भारत के साथ विश्व कप मुकाबले से पहले नीदरलैंड ने टीम में किया बड़ा बदलाव