AUS vs BAN: वानखेड़े में Glenn Maxwell के यादगार शो के बाद पुणे में Mitchell Marsh ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया। World Cup 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में Marsh ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई उनकी बैटिंग का फैन हो गया।
Travis Head के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे Mitchell Marsh ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। Marsh ने बांग्लादेश के हर गेंदबाज की खूब धुनाई की और मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स लगाए। 132 गेंदों का सामना करते हुए मार्श ने 177 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान कंगारू बैटर के बल्ले से 17 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के निकले।
ये भी पढ़े :- टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, ये तीन स्टार खिलाड़ी होंगे बाहर
Mitchell Marsh ने बांग्लादेश के खिलाफ ODI World Cup में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। मार्श ने इस मामले में Virender Sehwag को पीछे छोड़ दिया है। वीरू ने साल 2011 में खेले गए World Cup में बांग्लादेश के खिलाफ 175 रन की यादगार पारी खेली थी। वहीं, David Warner ने 2019 में 166 रन बनाए थे।
Marsh ने David Warner के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रन की तेज तर्रार साझेदारी निभाई। Warner के पवेलियन लौटने के बाद Marsh को Steve Smith के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला और दोनों ने 175 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाते हुए ऑस्ट्रेलिया को लगातार सातवीं जीत दिलाई। Marsh-Smith की यह साझेदारी बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से की गई ODI cricket में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
ये भी पढ़े :- ENG vs PAK: Chris Woakes का World Cup में बड़ा कारनामा, इस मामले में बने No.1
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…