Rachin ने की Sachin के रिकॉर्ड की बराबरी: न्यूजीलैंड के उभरते हुए बल्लेबाज Rachin Ravindra के बल्ले से ICC World Cup 2023 में एक और धमाकेदार पारी निकली है। धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में Rachin ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 77 गेंदों पर शतक ठोका। इस सेंचुरी के साथ ही Rachin ने Sachin Tendulkar के स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली है।
Rachin का शानदार शतक :-
Devon Conway के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर उतरे Rachin Ravindra शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। कीवी बल्लेबाज ने खुलकर अपने शॉट्स लगाए और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। Rachin ने तीसरे विकेट के लिए Darryl Mitchell के साथ मिलकर 96 रन की दमदार साझेदारी निभाई।
रचिन ने सिक्स लगाते हुए World Cup 2023 में अपना दूसरा शतक 77 गेंदों पर पूरा किया। रचिन ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन की एक और यादगार पारी खेली। 130 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रचिन ने 9 चौके और पांच छक्के जमाए।
ये भी पढ़े :- 9 साल बाद भारत में खेला जाएगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम टेस्ट मैच
Rachin ने की Sachin के रिकॉर्ड की बराबरी :-
Rachin Ravindra 50 ओवर के विश्व कप में 23 या इससे कम उम्र में दो शतक लगाने वाले महज दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। Rachin से पहले यह कारनामा सिर्फ S.Tendulkar ही कर सके हैं। इसके साथ ही 23 साल की उम्र में World Cup के एक सीजन में 400 प्लस रन बनाने वाले भी Rachin Sachin के बाद मात्र दूसरे ही बैटर बन गए हैं। Rachin ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाया था।
ये भी पढ़े :- SA vs PAK वनडे वर्ल्ड कप 2023: सांसे रोक देने वाले रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका की जीत