ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शामिल होने से पहले लोकल लीग में वनडे मैच खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 22 सितंबर से शुरु होने जा रहा है।
इस वनडे सीरीज के लिए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी टीम इंडिया स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन भारतीय टीम के साथ जुड़ने से पहले अश्विन तमिलनाडु की एक लीग में वनडे मैच खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढ़े: Virat Kohli का बड़ा बयान- हम अपने फैन्स के लिए नई यादें बनाना चाहते हैं
रवि अश्विन को हाल ही में बंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते देखा गया है। अश्विन ने यहां सफेद गेंद से नेट पर प्रेक्टिस की।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को रवि अश्विन चेन्नई में एक वनडे क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की वीएपी ट्रॉफी लीग में अश्विन एक दिवसीय प्रारूप में अपना हाथ आजमाएंगे।
अश्विन को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के जरिए वनडे के लिए वापिस बुलाया गया है। ऐसे में आगामी वनडे विश्व कप के लिए जारी होने वाली टीम में अश्विन को जगह मिलने की चर्चाएं भी तेज हैं।
37 वर्षीय अश्विन वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ग्राउंड में चल रही इस लीग में अश्विन टेक सॉल्यूशन एमआरपीए की टीम के लिए यंग स्टार्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे।
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसएिशन के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा कि “वह मैदान पर कुछ समय बिताना चाहते हैं और 50 ओवर का खेल उन्हें यह मौका देगा।”
अश्विन ने इससे पहले भी स्थनीय लीग के मैचों में हिस्स लिया था। जिसमें उन्होंने तीन दिवसी मैचों में प्रदर्शन किया था।
अश्विन के वनेडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 113 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले छह सालों में भारत के लिए मात्र दो ही वनडे मुकाबले खेले हैं।
ये भी पढ़े: विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा सिंगर को अनफॉलो
रविचंद्रन ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अश्विन ने भारत के लिए 111 वनडे पारियों में 151 विकेट चटकाए हैं।
अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से होने वाली वनडे सीरीज में टीम का हिसस होंगे। इससे पहले टीम 20 सितंबर को चंडीगढ़ में एकत्रित होगी।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…