BAN vs SL: विवाद और तीखी नोकझोंक से भरे मुकाबले में आखिरकार जीत बांग्लादेश के हाथ लगी। श्रीलंका से मिले 280 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 41.1 ओवर में हासिल किया। टीम की ओर से Nazmul Hussain Shanto ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 90 रन जड़े, तो कप्तान Shakib ने 82 रन की दमदार पारी खेली। इस हार के साथ ही श्रीलंका World Cup 2023 से बाहर भी हो गई है।

BAN vs SL: वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने पहली बार किया श्रीलंका को किया धराशाही :-

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ODI World Cup के इतिहास में श्रीलंका को पहली बार पटखनी दी है। 280 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और Tanjeed Hasan को Dilshan Madhushanka ने 9 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। Liton Das भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 23 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद शांतो और कप्तान शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पारी को बखूबी अंदाज में संभाला और तीसरे विकेट के लिए 169 रन जोड़े।

ये भी पढ़े :- साक्षी धोनी सिंह इंस्टाग्राम पर मिस्टर कूल के साथ पोज़ देती हुई नजर आई, तस्वीर ने ढेरों कमेंट्स बटोरे

शाकिब-शांतो ने जमाया रंग :-

Shakib Al Hasan ने World Cup 2023 में अपना पहला अर्धशतक जमाया और वह 65 गेंदों पर 82 रन बनाने के बाद आउट हुए। वहीं, Shanto शतक से चूक गए और 90 रन बनाकर Matthews की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। टीम आखिरी में 7 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।

BAN vs SL: बांग्लादेश ने खत्म किया 48 साल से चल रहा सिलसिला, किया ऐसा पहली बार

ये भी पढ़े :- मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली को कहा ‘स्वार्थी’, फैंस ने जमकर लगाई क्लास