Virat Kohli और Vamika: भारतीय टीम ने World Cup 2023 के लीग स्टेज के आखिरी मैच में नीदरलैंड्स को 160 रन से पटखनी दी। इस मैच में Rohit Sharma की अगुआई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा।
मैच में शानदार परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ Virat Kohli का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेंगलुरु हवाई अड्डे से मुंबई जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह अपनी बेटी Vamika की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए नजर आए। फैंस उनका यह अंदाज देख काफी इंप्रेस हुए।
मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले बेंगलुरु हवाई अड्डे पर जब King Kohli पहुंचे तब फैंस उनके साथ तस्वीर क्लिक करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि, King Kohli जल्दी में नजर आए और उन्होंने इस दौरान फैंस और कैमरामैन से खास गुजारिश की। कोहली ने अपनी बेटी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा कि ज्यादा समय न लें ,क्योंकि वह काफी थके हुए हैं और बेटी को घर जाना है।
ये भी पढ़े :- England को बड़ा झटका, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स जल्द ही ले सकते हैं संन्यास
रविवार को खेले गए मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी के दौरान उन्होंने एक विकेट चटकाया।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…