Sachin Tendulkar Golden Ticket WC 2023: सचिन तेंदुलकर को हाल ही में विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआई की तरफ से गोल्डन टिकट दिया गया. बीसीसीआई ने इसकी फोटो शेयर की है.
Sachin Tendulkar World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से भारत में आयोजन होना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक खास पहल की है. बोर्ड ने भारत के आइकंस को स्पेशल टिकट देने का प्लान किया है. इसका नाम ‘गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकंस‘ रखा गया है. इसके तहत सबसे पहला गोल्डन टिकट बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया गया था. अब सचिन तेंदुलकर भी यह टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़े : McGrath: ग्लेन मैकग्रा के घर घुस आये 3 अजगर, अजगर ने उनकी तरफ अटैक करने का किया प्रयास
दरअसल बीसीसीआई ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें सचिन के साथ जय शाह नजर आ रहे हैं. जय शाह ने सचिन को गोल्डन टिकट दिया है. बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, देश और क्रिकेट के लिए खास पल. गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकंस प्रोग्राम के तहत बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट दिया.
बीसीसीआई ने इससे पहले अमिताभ बच्चन को भी गोल्डन टिकट दिया था. विश्व कप 2023 का भारत में आयोजन होगा. इसका पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में आयोजित होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़े : Cricket West Indies ने वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ियों Peter Lashley और Tony White को श्रद्धांजलि दी
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…