Happy Birthday Virat Kohli: इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने पूरे विश्व में कई नाम कमाए हैं। कोई उन्हें रन मशीन कहता है तो कोई उन्हें King Kohli के नाम से बुलाता है। उन्हें चेज मास्टर के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन फैंस उन्हें ‘चीकू’ नाम से पुकारते हैं।
बात है जब Virat Kohli घरेलू क्रिकेट खेला करते थे। उस समय उनके गाल काफी बाहर निकले हुए थे और उनका हेयर स्टाइल भी कुछ ऐसा था कि वह ‘चीकू’ की तरह ही दिखते थे।
किंग कोहली ने खुद इसक खुलासा करते हुए बताया था कि घरेलू क्रिकेट खेलने के दौरान एक दिन उन्होंने अपने ऐसे बाल कटवाए थे कि जिसके बाद उनके कोच अजीत चौधरी को वह चीकू की तरह लगने लगे।
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर स्टंप के पीछे से विराट कोहली को चीकू कहकर पुकारते थे।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1998 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेम कोहली थी और उनकी मां का नाम सरोज हैं। उनका एक भाई विकास और बहन का नाम भावना है।
विराट कोहली ने महज तीन साल की उम्र में ही बल्ला पकड़ लिया था और उनके पिता उनके साथ हमेशा क्रिकेट खेलते थे। बेटे का खेल के प्रति इतना लगाव देखकर पिता ने उन्हें 9 साल की उम्र में West Delhi Cricket Academy में दाखिला करा दिया।
ये भी पढ़े :- IND vs SA ODI World Cup 2023: विराट-रोहित के लिए आज का दिन है बेहद खास
विराट कोहली को साल 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड से नवाजा गया था और साल 2013 में अर्जुन अवॉर्ड और साल 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया ।
कोहली को क्रिकेट के अलावा टेनिस और फुटबॉल का शौक था। टेनिस और क्रिकेट में से जब उन्हें एक खेल चुनना था, तब उन्होंने क्रिकेट को सेलेक्ट किया।
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपिंग भी की है। उन्होंने दो बार गलव्स पहनकर कीपिंग की, जबकि धोनी ने इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी की थी।
ये भी पढ़े :- हार्दिक पंड्या के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
विराट कोहली के अनुष्का शर्मा से शादी करने से पहले ब्राजील की मॉडल और नायिका इजाबेली लेएटी से, बॉलीवुड तारिका सारा, तमन्ना भाटिया और संजना से भी संबंध रहे हैं।
विराट कोहली का शुरू से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर पर क्रश रहा है।
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the WI-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get GT vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MI vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…